Loading election data...

यूजी में एडमिशन के लिए धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में आए सर्वाधिक आवेदन

धनबाद (अशोक कुमार) : झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में नामांकन की प्रकिया चल रही है. इस वर्ष पहली बार सभी विश्वविद्यालयों के अंगीभूत (constitutent) और संबद्ध (affiliated) कॉलेजों में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया जा रहा है. पहले बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) को छोड़ अन्य विश्वविद्यालयों में केवल अंगीभूत कॉलेजों में ही चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया जाता था. यूजी में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन बीबीएमकेयू के कॉलेजों में आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 2:19 PM

धनबाद (अशोक कुमार) : झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में नामांकन की प्रकिया चल रही है. इस वर्ष पहली बार सभी विश्वविद्यालयों के अंगीभूत (constitutent) और संबद्ध (affiliated) कॉलेजों में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया जा रहा है. पहले बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) को छोड़ अन्य विश्वविद्यालयों में केवल अंगीभूत कॉलेजों में ही चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया जाता था. यूजी में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन बीबीएमकेयू के कॉलेजों में आए हैं.

इस वर्ष उच्च व तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की पहल पर सभी श्रेणी के कॉलेजों में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया जा रहा है. इससे विभाग को कॉलेजों की निगरानी में आसानी हो रही है. सभी विश्वविद्यालयों में जुलाई के अंतिम सप्ताह से लेकर अगस्त के पहले सप्ताह तक नामांकन प्रकिया शुरू हुई थी. यह अगस्त के अंत जारी रहने वाली है.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के 10 अंगीभूत (constitutent) और 19 संबद्ध (affiliated) कॉलेजों के विभिन्न यूजी कोर्स के लिए 29 जुलाई से चांसलर पोर्टल के माध्यम में आवेदन लिये जा रहे हैं. चांसलर पोर्टल द्वारा 21 अगस्त तक आंकड़ों के अनुसार सभी 29 कॉलेजों में नामांकन के लिए 35238 आवेदन आए हैं.

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के लिए राज्य में सबसे कम आवेदन आए हैं. इस विश्वविद्यालय में छह अंगीभूत (constitutent) और 13 संबद्ध (affiliated) कॉलेज हैं. सभी कॉलेजों के लिए केवल 2563 आवेदन आए हैं. यहां नामांकन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू है.

आंकड़ों में आवेदन

विश्वविद्यालय कॉलेज संख्या अब तक मिले कुल आवेदन

बीबीएमकेयू 29 35238

विनोबा भावे विवि 38 34190

रांची विश्वविद्यालय 27 31189

कोल्हान विश्वविद्यालय 39 20210

एसकेएमयू 34 20144

एनपीयू 19 2563

इन विश्वविद्यालयों के साथ रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के लिए 25 अगस्त जारी नामांकन प्रक्रिया के लिए अब तक 13239 आवेदन मिले हैं. वहीं, जमशेदपुर के एक ऑटोनोमस कॉलेज, जमशेदपुर महिला कॉलेज के लिए अब तक 3778 आवेदन आए हैं. यहां नामांकन के लिए 21 जुलाई से आवेदन लिए जा रहे हैं. बीबीएमकेयू में सबसे अधिक आवेदन पीके राय मेमोरियल कॉलेज के लिए आए हैं. यहां विभिन्न यूजी कोर्स के लिए अब तक 5832 आवेदन आए हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version