प्रभु यीशु के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत : बिशप
रोमन कैथोलिक के डालटनगंज के धर्मप्रांत के द्वारा 75वीं वर्षगांठ (डायमंड जुबली) मनायी गयी.
मेदिनीनगर. रोमन कैथोलिक के डालटनगंज के धर्मप्रांत के द्वारा 75वीं वर्षगांठ (डायमंड जुबली) मनायी गयी. इस अवसर पर रविवार को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजा घर में विशेष पूजा अनुष्ठान व आराधना का आयोजन हुआ. मुख्य अनुष्ठाता डालटनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर मसकरेनहस की देख-रेख में मिस्सा पूजा अनुष्ठान के साथ चर्च आराधना संपन्न हुई. डालटनगंज धर्मप्रांत के विभिन्न पल्ली से पुरोहित व मसीही विश्वासी महिला पुरुष काफी संख्या में पहुंचे थे. विभिन्न यूनिट के सदस्यों, महिला संघ व युवा संघ के द्वारा चर्च आराधना के दौरान प्रार्थना गीत, याचना गीत सहित अन्य तरह का गीत प्रस्तुत किया गया. बाइबल पाठ के बाद चर्च आराधना शुरू हुई. धर्म विधि के अनुसार मिस्सा पूजा अनुष्ठान की प्रक्रिया पूरी हुई. मुख्य अनुष्ठाता बिशप थियोडोर मसकरेनहस ने मसीही विश्वासियों को डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के अवसर पर पवित्र संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह पवित्र परिवार को पावन पर्व है. हम सभी आशा के तीर्थ यात्री हैं. विश्वास व सेवा ही हमारा आधार है. हमारी आशाएं प्रभु यीशु पर केंद्रित होनी चाहिए, क्योंकि प्रभु यीशु ने बालक के रूप में हम सबों के बीच आये और स्वयं दूसरों की सेवा कर समाज के दबे-कुचले, गरीब, असहाय लोगों की सेवा और सहयोग करने का संदेश दिया. प्रभु यीशु ने अपने पिता में हम सबों को विश्वास बनाया और क्रूस पर काफी यातनाएं सही. पुनर्जीवित होकर उसने हम सबों को सदा के लिए एक नया जीवन दिया. प्रभु यीशु हमें समाज में प्रेम भाईचारा व दीन-दुखियों की सेवा करने का संदेश दिया है. उनके संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए हम सबों को समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आशा कभी निराश नहीं करती है. हम सभी आशा के तीर्थ यात्री बड़े ही विश्वास के साथ क्रूस के पास आते हैं और यीशु को अपनी समस्या बताते हैं जिसका समाधान उनके द्वारा किया जाता है. हम सबों को विश्वास व सेवा की भावना के साथ मिल कर प्रभु यीशु के बताये रास्ते पर दृढ़ता पूर्वक चलने की आवश्यकता है. मौके पर पल्ली पुरोहित अरविंद मुंडा, जुबली सेलिब्रेशन के कोऑर्डिनेटर फादर एन्थोनी फर्नांडीस, फादर अजय मिंज, वसिल, जार्ज तिग्गा सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.
चर्च परिसर से निकली विश्वास की शोभायात्रा
डालटनगंज धर्मप्रांत के डायमंड जुबली के अवसर पर चर्च आराधना के बाद विश्वास की शोभायात्रा निकाली गयी. जुबली सेलिब्रेशन के कोऑर्डिनेटर फादर एन्थोनी फर्नांडीस के नेतृत्व में शांति की महारानी गिरिजाघर से दोपहर में विश्वास की शोभायात्रा शुरू हुई. विभिन्न पल्ली के द्वारा सुसज्जित वाहन पर बाइबल झांकी, मदर टेरेसा की झांकी प्रस्तुत किया गया. शोभायात्रा में शामिल विभिन्न यूनिट के लोग मांदर की थाप पर गीत गाते हुए चल रहे थे. प्रभु यीशु की जयघोष से वातावरण गूंज रहा था. शोभायात्रा चर्च परिसर से निकलकर कोऑपरेटिव मोड़, सुभाष चौक, कोयल पुल होते हुए शाहपुर के विवेकानंद चौक से बिरसा नगर स्थित सहोदय विद्यालय पहुंची. वहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ. विद्यालय परिसर में सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन हुआ, जिसमें मसीही विश्वासियों ने भोजन का आनंद उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है