13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से बढ़ा डायरिया का प्रकोप

अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में प्रचंड गर्मी व लू के थपेड़े के कारण डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है.

हुसैनाबाद. अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में प्रचंड गर्मी व लू के थपेड़े के कारण डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. कई गांवों में डायरिया का प्रकोप बढ़ने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. हैदर नगर प्रखंड के संड़ेया गांव के एक ही घर में डायरिया की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप पीड़ित है. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. डायरिया पीड़ित गांव में चिकित्सक की एक टीम पहुंच कर जायजा लिया. टीम ने बताया कि दूषित पेयजल पानी से डायरिया होने का आशंका है.चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतिष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में प्रचंड गर्मी से डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. उन्होंने लोगों को पानी उबाल कर पीने की बात कही. डायरिया से पीड़ित लोगों की हालत में सुधार है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पीड़ित लोग एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे. हालात में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें हैदर नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों में 65 वर्षीय तपेश्वर यादव, सात वर्षीया कविता कुमारी व 55 वर्षीय रामनंदन यादव का नाम शामिल है.हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए क्षेत्र के गांवों में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा पैनी नजर है. क्षेत्र के सहीया जल सहिया को भी अपने अपने गांव में घूम-घूम कर अनुमंडल अस्पताल को जानकारी देने कि निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें