दीदी किचेन व दालभात केंद्र से मिल रहा जरूरतमंदों को भोजन

कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान राहगीरों, गरीब व असहायों के लिए दालभात केंद्र व दीदी किचेन सहारा बना है. पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि लॉक डाउन लागू होने के बाद जिले में जरूरत के अनुसार मुख्यमंत्री दीदी किचेन, मुख्यमंत्री दलभात केंद्र एवं सामुदायिक किचेन खोला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2020 4:14 AM

मेदिनीनगर : कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान राहगीरों, गरीब व असहायों के लिए दालभात केंद्र व दीदी किचेन सहारा बना है. पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि लॉक डाउन लागू होने के बाद जिले में जरूरत के अनुसार मुख्यमंत्री दीदी किचेन, मुख्यमंत्री दलभात केंद्र एवं सामुदायिक किचेन खोला गया.

इसके माध्यम से राह चलनेवाले लोगों एवं गांवों में रहने वाले गरीब-असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सखी मंडल के सहयोग से पलामू जिले में 350 मुख्यमंत्री दीदी किचेन संचालित हो रहा है, जो पंचायत में जरूरत के अनुसार संचालित हो रहा है. वही जिले में 89 दाल-भात केंद्र का संचालन किया जा रहा है. इस केंद्र पर स्वच्छता एवं भोजन की पौष्टिकता व गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. भोजन करनेवालों को सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन कराया जाता है.

Next Article

Exit mobile version