छतरपुर व हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में लगेगी डिजिटल एक्स-रे मशीन

उपायुक्त शशिरंजन के द्वारा डीएफएमटी या अटायड फंड से डिजिटल एक्सरे मशीन, मोक्ष वाहन व एंबुलेंस उपलब्ध कराये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:04 PM

मेदिनीनगर. पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार व प्रशासन आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर है. सीएस डॉ कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पलामू के उपायुक्त शशिरंजन के द्वारा डीएफएमटी या अटायड फंड से डिजिटल एक्सरे मशीन, मोक्ष वाहन व एंबुलेंस उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके अलावा लहलहे स्थित पावर ग्रिड इंडिया लिमिटेड के द्वारा सदर अस्पताल को सीटी स्कैन उपलब्ध कराया गया है. अस्पताल परिसर स्थित डायग्नोस्टिक भवन के ग्राउंड फ्लोर में सीटी स्कैन सेंटर स्थापित किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि जिले के छतरपुर एवं हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा पांकी व हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी तैयारी चल रही है. दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से इन जगहों पर डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू हो जायेगी. यह व्यवस्था सुनिश्चित होने के बाद लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. डिजिटल एक्स-रे हो जाने से लोगों को इलाज कराने में काफी सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि डिजिटल एक्सरे के संचालन के लिए तकनीशियन को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीपीएल वर्ग के मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी. जबकि अन्य वर्ग के लोगों को न्यूनतम दर पर डिजिटल एक्स-रे की सुविधा दी जायेगी. डिजिटल एक्सरे के शुल्क का निर्धारण अस्पताल प्रबंधन समिति करेगी. डिजिटल एक्सरे लग जाने से मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों को भी इलाज में सुविधा होगी. विश्रामपुर व लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जायेगी. इसका लाभ उस क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को मिलेगा. पलामू को दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, चार बेसिक लाइफ सपोर्ट के अलावा एक मोक्ष वाहन की सुविधा मिलेगी. एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस छतरपुर और दूसरा एंबुलेंस तरहसी सीएचसी में उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि पलामू जिले में पूर्व से ही दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध है. मौके पर डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, शहरी डीपीएम सुखराम बाबू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version