पलामू : कोयल नदी के मरीन ड्राइव छठ घाट स्थल पर फैली गंदगी, नहीं हो रही सफाई
करोड़ों की लागत से बना मैरीन ड्राइव स्थल के पास काफी दूर में कूड़ा कचरा पसरा हुआ है. जहां लोग सुबह शाम पहुंचकर अपना फुर्सत का क्षण गुजारते है. लोगों का कहना है कि निगम को नदी में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
मेदिनीनगर : शहर के गिरिवर स्कूल स्थित मरीन ड़्राइव छठ घाट स्थल पर कूड़ा कचरा बिखरा हुआ है. छठ महापर्व का दो दिन ही शेष रह गया है. लेकिन निगम के द्वारा साफ सफाई का कार्य नहीं कराया जा रहा है. जबकि इस छठ घाट पर शहर के सैकड़ों लोग छठ पूजा करने नही पहुंचते हैं. आमलोगों का कहना है कि घाट की सफाई नहीं हो पायी है. पूजा अर्चना करने में परेशानी होगी. निगम भी साफ सफाई कराने के प्रति उदासीन है. मालूम हो कि दीपावली, दुर्गापूजा में लोगों के द्वारा पूजा के बाद पूजन सामग्री को पॉलिथीन में बंद कर जहां तक फेंक दिया गया है जिससे नदी में कूड़ा कचरा फैल गया है.
करोड़ों की लागत से बना मैरीन ड्राइव स्थल के पास काफी दूर में कूड़ा कचरा पसरा हुआ है. जहां लोग सुबह शाम पहुंचकर अपना फुर्सत का क्षण गुजारते है. लोगों का कहना है कि निगम को नदी में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए. विभाग लोगों को जागरूक करें कि नदी में कचरा न फेंके अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्मना के साथ-साथ कार्रवाई की जायेगी. तभी शहर का लाइफ लाइन कोयल नदी स्वच्छ, सुंदर बन पायेगा. गंदगी फेंके जाने के कारण नदी प्रदूषित हो रही है. शहर के लोग ही पूजा अर्चना करने के बाद इसे नदी में फेंक रहे हैं.
Also Read: Jharkhand : पलामू में छठ घाट के पास बने कुआं में डूब गयीं दो बहनें