13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवाजी मैदान में डिजनीलैंड मेला शुरू

विधायक आलोक चौरसिया ने किया उदघाटन

मेदिनीनगर. डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने रविवार को शिवाजी मैदान में डिजनीलैंड मेला का उदघाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि पलामू के लिए यह मेला खास है. मेला के माध्यम से लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है. मेला से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कई लोगों को रोजगार भी मिलता है. डिजनीलैंड मेला पिछले कई वर्षों से लग रहा है. यह सावन महीना तक चलता है. मेला में लोग उत्साहित रहते हैं. दूर-दूराज क्षेत्र के लोग मेला देखने के लिए आते हैं. पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने कहा कि इस मेले के शुरू होने से बाजार में रौनक बढ़ जाती है. मेले के संचालक जितेंद्र कुमार ने कहा कि मौत का कुआं मेला का आकर्षण है. इसमें एक साथ पांच मोटरसाइकिल चलायी जाती है. जिसमें एक महिला बुलेट मोटरसाइकिल चलाती है. मेला में महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखा गया है. टावर झूला, सुनामी झूला सहित कई प्रकार के झूले लगाये गये हैं. मेले में तरह-तरह के स्टॉल भी लगाये गये हैं. मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी उत्तम कुमार मेहता, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, भाजपा नेता रूपा सिंह, ट्विंकल गुप्ता, दुर्गा जौहरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें