Loading election data...

Jharkhand News: रिटायरमेंट के पैसे को लेकर हुआ विवाद, पलामू में छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या

Jharkhand News: बताया जा रहा है कि यमुना यादव नाम के व्यक्ति के पिता एफसीआई से सेवानिवृत्त हुए थे. यमुना पांच भाई था और उसके पिता के खाते में रिटायरमेंट के करीब 10 लाख रुपये जमा थे. इसी 10 लाख रुपये को लेकर यमुना यादव और उसके छोटे भाई इंद्रजीत यादव के बीच विवाद चल रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 1:01 PM

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के सिंगरा कला गांव में छोटे भाई ने चाकू मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी. सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी इंद्रजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों भाई साथ में ही रहते थे. दोनों कुंवारे हैं. मां-बाप दोनों की मृत्यु हो चुकी है. लोगों का कहना है कि दोनों भाई शराब पीकर रोज लड़ाई करते थे.

बताया जा रहा है कि यमुना यादव नाम के व्यक्ति के पिता एफसीआई से सेवानिवृत्त हुए थे. यमुना पांच भाई था और उसके पिता के खाते में रिटायरमेंट के करीब 10 लाख रुपये जमा थे. इसी 10 लाख रुपये को लेकर यमुना यादव और उसके छोटे भाई इंद्रजीत यादव के बीच विवाद चल रहा था. आरोप है कि शनिवार देर रात यमुना यादव शराब के नशे में अपने घर पहुंचा था. यहां उसका परिजनों से फिर विवाद हो गया. इसी क्रम में इंद्रजीत यादव के साथ भी उसका झगड़ा शुरू हो गया. इसी झगड़े में इंद्रजीत यादव ने यमुना यादव को घर के आंगन में चाकू मार कर हत्या कर दी.

Also Read: ग्राउंड रिपोर्ट: झारखंड के इतिहास में पहली बार माइंस में सबसे बड़ा नक्सली हमला, करीब 11 करोड़ का नुकसान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर अक्सर भाइयों में विवाद होता था. संपत्ति को लेकर शनिवार को भी विवाद शुरू हुआ था. आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों भाई साथ में ही रहते थे. दोनों कुंवारे हैं. मां-बाप दोनों की मृत्यु हो चुकी है. लोगों का कहना है कि दोनों भाई शराब पीकर रोज लड़ाई करते थे. रात्रि में भी विवाद हुआ था. इसी दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर हत्या कर दी.

Also Read: ताली बजाकर बधाई मांगने वाली किन्नरों को झारखंड की कोयला खदान में कैसे मिली नौकरी, ये राह थी कितनी आसान

रिपोर्ट: अजीत मिश्रा

Next Article

Exit mobile version