सोना सोबरन के तहत साड़ी-धोती का किया वितरण
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन साड़ी-धोती योजना के तहत जविप्र के लाभुकों के बीच बुधवार को साड़ी-धोती का वितरण किया गया.
पांडू. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन साड़ी-धोती योजना के तहत जविप्र के लाभुकों के बीच बुधवार को साड़ी-धोती का वितरण किया गया. इसकी शुरुआत प्रखंड के ग्राम झरना खुर्द के जनवितरण केंद्र से की गयी. इस मौके पर प्रमुख नीतु सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन साड़ी-धोती योजना काफी सराहनीय है. गरीब लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गरीब ग्रामीणों के लिए मात्र 10 – 10 रुपये में साड़ी-धोती उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके एवं उनकी स्थिति को सुधारी जा सके. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ जरूरत लें. इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सिंटू सिंह, डीलर अशोक सिंह, गीता देवी, प्रमिला देवी, रामस्वरूप पासवान, सोमारू राम, रामनिवास शर्मा, विजय सिंह सहित कई लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है