60 विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण
मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व जूता का वितरण किया गया.
पाटन. मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व जूता का वितरण किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव भारती गुप्ता व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवंती कुंअर ने संयुक्त रूप से 60 छात्र छात्राओं के बीच पोशाक वितरित की. मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि पोशाक व जूता से बच्चों में भेदभाव नहीं रहेगा. सभी बच्चे बिना भेदभाव के एक ड्रेस में विद्यालय आयेंगे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को समय पर प्रतिदिन विद्यालय आने की बात कही. मौके पर श्रीकांत पांडेय, सुशील कुमार सिंह, अनुज कुमार, सोनल कुमार, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, रूबी देवी, विपिन कुमार रवि, रामाधार राम, उमेश कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है