दलितों से घृणा करती है भाजपा-आरएसएस : कांग्रेस
देश के गृह मंत्री अमित शाह के अलोकतांत्रिक बयान के खिलाफ कांग्रेसियों में उबाल है. कांग्रेसियों ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया.
मेदिनीनगर. देश के गृह मंत्री अमित शाह के अलोकतांत्रिक बयान के खिलाफ कांग्रेसियों में उबाल है. कांग्रेसियों ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. नुक्कड़ सभा में पार्टी के पलामू जिलाध्यक्ष जैस रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि अमित शाह ने लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहेब को जिस तरह अपमानित किया है. इससे प्रतीत होता है कि उनके मन में दलितों के प्रति कुंठा और द्वेष भरा हुआ है. गृहमंत्री ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर का अपमान किया. इससे स्पष्ट है कि भाजपा नेताओं में दलितों के प्रति नफरत और घृणा भरी है. अपनी अभद्र टिप्पणी के माध्यम से अमित शाह ने बाबा साहेब के बहाने देश के दलितों, शोषित पीड़ितों को अपमानित किया है. दलितों, आदिवासियों, गरीबों पर अत्याचार व अपमान करना भाजपा आरएसएस की परंपरा का हिस्सा है. कांग्रेसी नेताओं ने गृह मंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग प्रधानमंत्री से की है. उन्होंने कहा कि देश के दलितों, शोषितों और आदिवासियों को यह तय करना चाहिए कि वे अधिकार और न्याय दिलाने वाले बाबा साहेब के साथ हैं या बाबा साहेब का अपमान करनेवाले भाजपा आरएसएस के साथ. मौके पर बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी, श्याम नारायण सिंह, सत्यानंद दुबे, शमीम अहमद राइन, ईश्वरी सिंह, रुद्र शुक्ला, रिजवान खान, शैलेश चंद्रवंशी, सच्चिदानंद मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, अजय साहू, जितेंद्र कमलापुरी, अनिल सिंह, विनोद पाठक, मुश्ताक अहमद, सागर दास, खुर्शीद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है