जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक

बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक पलामू डीसी शशिरंजन की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:44 PM
an image

मेदिनीनगर. बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक पलामू डीसी शशिरंजन की अध्यक्षता में हुई. समीक्षा के दौरान जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने अवैध खनन को लेकर समिति के द्वारा की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में अवैध खनन को रोकने की दिशा में टास्क फोर्स समिति ने कई जगहों पर छापामारी की. इस दौरान परिवहन व खनन कार्य में लगे 43 वाहनों को जब्त किया गया.इसके अलावा 32 लाख 35 हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूल किया गया और छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. समीक्षा के दौरान डीसी श्री रंजन ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में संचालित अवैध माइनिंग के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभियान चलाकर अपने अनुमंडल क्षेत्र में संचालित क्रशर की जांच करें. इस दौरान बिना सीटीओ एवं लाइसेंस के संचालित क्रशर को सील करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने खनन परिवहन कार्य में ओवर लोडिंग के मामले में वाहनों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर अवैध माइनिंग के विरुद्ध छापामारी अभियान तेज करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

बैठक में जिले के बाहर दूसरे राज्य में खनन के अवैध परिवहन को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय बॉर्डर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नाईट विज़न एनेबल्ड सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करने पर विचार विमर्श किया गया. डीसी श्री रंजन ने छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी को अवैध खनन व परिवहन पर लगाम लगाने को लेकर टोल प्लाजा की मदद लेने की जरूरत बतायी. इसके अलावा माइंस को लेकर नजरी नक्शा बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में बालू के अवैध उठाव को रोकने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी श्री रंजन ने जिले के सभी थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी को हर हाल में बालू के अवैध कारोबार को रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में बालू के अवैध उठाव की संभावना है,वहां ट्रेंच खोदकर रास्ता को अवरुद्ध करना सुनिश्चित करें.उन्होंने क्रशरों के आस-पास विभिन्न तरह के अवैध गतिविधि पर भी रोक लगाने पर बल दिया.इस कार्य में उत्पाद अधीक्षक का सहयोग लेने की बात कही. मौके पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, डीएफओ, अपर समाहर्ता, जिले के सभी एसडीओ,एसडीपीओ व थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version