डीएमओ ने पाटन में ईंट भट्ठों का किया निरीक्षण
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ईंट भट्ठों को संचालित करने का निर्देश
By Prabhat Khabar News Desk |
April 13, 2024 9:34 PM
मेदिनीनगर.
पलामू डीसी शशिरंजन के निर्देश पर शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने पाटन प्रखंड में संचालित ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस क्रम में ईंट भट्ठा संचालकों को सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया. नियम के तहत भट्ठा संचालित नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. डीएमओ ने बताया कि निरीक्षण कि दौरान पाटन के सिक्की कला में संचालित आइएमडी ब्रिक्स, बररौता के मेसर्स ओएम ब्रिक्स, जेपीटी ब्रिक्स, अजय कुमार सिंह के ईंट भट्ठा, भरदुल सिंह के ईंट भट्ठा, बरसौता के ईंट भट्ठा एवं विजय सिंह के ईंट भट्ठा का निरीक्षण कर संचालकों को कई दिशा निर्देश दिया गया.