घरेलू विवाद में चिकित्सक ने की आत्महत्या
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है
छतरपुर. थाना क्षेत्र के हाई स्कूल रोड निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक मुकेश कुमार सिंह ने घरेलू विवाद में घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव औरंगाबाद (बिहार) जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव ले गये हैं. मुकेश विगत कई वर्षों से छतरपुर में घर बनाकर रहते थे. उनके पिता डॉ उमा शंकर सिंह भी होम्योपैथिक चिकित्सक थे. उनकी मृत्यु हो चुकी है. वहीं मुकेश की पत्नी की भी बीमारी के कारण मौत हो चुकी है. मुकेश के साथ उनके बेटा-बेटी रहते थे.
ट्रेन से गिरकर यूपी का युवक घायल : मेदिनीनगर.
कजरी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर वाराणसी (यूपी) थाना क्षेत्र के हरउआ गांव का 40 वर्षीय धीरज पटेल ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. पटेल ने बताया कि वह रांची जा रहा था. भीड़ के कारण ट्रेन के गेट के पास बैठा हुआ था. इसी दौरान झपकी आने पर ट्रेन से गिर गया. ट्रेन में बैठे यात्रियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल युवक को एमएमसीएच भेजा. जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. युवक ने बताया कि वह ड्राइवर है. अपने मित्र के पास रांची जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है