वाहन में चाबी छोड़कर चालक गायब, फर्जी नंबर प्लेट व चेचिस मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित जोरकट गांव के पास अपना होटल के पास कंटेनर से पुलिस ने 687 केजी डोडा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत एक करोड़ तीन लाख पांच हजार बतायी जाती है. पुलिस ने बताया कि कंटेनर में रखे कार्टून में डोडा भरा हुआ है एक कार्टून में 10 से 17 केजी डोडा था. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि अपना होटल के पास कंटेनर नंबर एमएच 43 वाइ 6060 खड़ी थी. कंटेनर में चाबी लगा हुआ था. लेकिन चालक नहीं था. वाहन नौ नवंबर से होटल के सामने खड़ी थी. उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर पिछले तीन दिनों से लावारिस हालत में खड़ा है. इसके बाद कंटेनर के पास पहुंचे, तो देखा कि कंटेनर में चाबी लगा हुआ था. लेकिन वाहन के अंदर कोई नहीं था. कंटेनर के रजिस्ट्रेशन नंबर में दिये गये मोबाइल नंबर पर फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया. लेकिन जब 14 नवंबर को उन्होंने व्हाट्सएप कॉल किया, तो महाराष्ट्र के पवार नामक व्यक्ति ने कहा कि जिस नंबर का जिक्र किया जा रहा है. उस नंबर की वाहन मेरी है. वह मेरे घर के सामने खड़ी है. जिसके बाद थाना प्रभारी को अंदेशा हुआ कि फर्जी नंबर है. चेचिस नंबर भी जांच के क्रम में गुजरात पाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि कंटेनर चोरी की हो सकती है. नंबर प्लेट व चेचिस नंबर अलग-अलग है. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि आखिर किस व्यक्ति के द्वारा कंटेनर को यहां लाया गया था. जिसके बाद वाहन में चाबी छोड़कर भाग गया. जांच के दौरान होटल के मालिक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया है. सदर थाना प्रभारी ने बीएनएस व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है