पलामू : कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा के अपराधों में शामिल रहती है उसकी पत्नी, पैसों के लेनदेन में है अहम भागीदारी

कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा के अपराधों में उसकी पत्नी भी शामिल रहती है. गेम प्लान तैयार करने से लेकर पैसों के लेनदेन में महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है. पलामू एसपी के प्रेस वार्ता में इस बात का खुलासा हुआ है.

By Nutan kumari | August 22, 2023 3:06 PM
an image

पलामू, सैकत चटर्जी : कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा का गैंग का संचालन में उसकी पत्नी रिया सिन्हा का महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है. यहां तक कि गेम प्लान बनाने और पैसों का लेनदेन में भी उसकी खूब चलती है. पलामू पुलिस के हाथ चढ़े सुजीत सिन्हा के गुर्गे से पुलिस को कई सुराग मिले है. सूत्र बताते है कि पुलिस इन सूत्रों को जोड़कर आगे कारवाई करने की तैयारी कर रही है.

आखिर रिया सिन्हा करती क्या है

सूत्रों की माने तो रिया सिन्हा शादी के कुछ दिन बाद से ही अपने पति सुजीत सिन्हा के गैंग के संचालन में अपना दखल देना शुरू कर दी थी. सुजीत सिन्हा के अनुपस्थिति में वो ही सभी को आदेश देती है. सुजीत सबसे ज्यादा भरोसा उसी पर करता है. कब कौन सा वारदात को अंजाम देना है, किसको टारगेट करना है, कहां हथियार पहुंचाना है, साथियों के बीच कैसे काम का बंटवारा करना है, ये सब में रिया सिन्हा का दखल रहता है.

कैसे मिली जानकारी

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के गुर्गा मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा को आठ अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. उसे जब पूछताछ की गई तो उसने सुजीत गैंग के कई राज पुलिस के सामने खोल दिया. मयंक ने मुंह खोला तो कई चौकाने वाले तथ्य पुलिस के सामने आया. जिसके आधार पर पुलिस आगे की रणनीति बना रही है.

कैसे हुई हथियारों की बरामदगी

पलामू के एसपी रिष्मा रमेशन के आदेश पर रेहला के थाना प्रभारी नामधारी रजक ने एक टीम गठित कर कार्रवाई की और सूचना के आधार पर गढ़वा से मेदिनीनगर की ओर जा रही एक यात्री बस को पुलिस चेकपोस्ट पर रुकवाया. जैसे ही बस रुकी उसमें सवार मनीष कुमार राम अपना बैग लेकर भागने लगा. पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा, उसके बैग से हथियार मिले तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

सभी हथियार रिया सिन्हा को देने थे

पूछताछ करने पर गिरफ्तार मयंक ने बताया कि सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी रिया सिन्हा गिरोह के लिए काम करता है और सभी पिस्टल को रांची सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा को देने जा रहा था. इसके अलावा भी उसने कई राज खोले.

मयंक के पास से क्या-क्या मिला

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी मनीष राम उर्फ मयंक के पास से आठ सेमी आटोमेटिक पिस्टल के साथ 16 जिंदा गोली और चार मिस फायर गोली बरामद किया है. वही इस गिरोह में संलिप्त और भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों के खिलाफ पुलिस को और सफलता मिलेगी.

Exit mobile version