सड़क पर बह रहा नाली का पानी

गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने नाली का बदबूदार गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 6:32 PM

फोटो 16 डालपीएच 2 विश्रामपुर . गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने नाली का बदबूदार गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. इससे स्थानीय लोग, दुकानदार,राहगीर व यात्री काफी परेशान है. वहीं स्टेशन के पास ही योगीबीर बाबा देवस्थल का प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर भी अवस्थित है.जहां प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने जाते हैं. स्टेशन के सामान्य प्रतीक्षालय के शौचालय से निकल रहा बदबूदार नाली का गंदा पानी से मंदिर जाने आने वाले श्रद्धालु काफी आहत है. वहीं छत्तीसगढ़ जानेवाली बस स्टैंड, टेम्पू पार्किंग व दुकान भी है. जिसके चलते सारा दिन लोगों का आवागमन काफी संख्या में होता है.स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है.नाले के गंदे पानी से निकल रहे बदबू से प्रभावित लोगो ने कई बार रेलवे अधिकारी से इसकी शिकायत की.बावजूद समस्या जस की तस है. इस संबंध में पूछे जाने पर गढ़वा रोड स्टेशन के एसएस सतीश कुमार ने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक माह पहले ही एन गति शक्ति व आईओ डब्लू को जानकारी दी गयी है.कुछ कारणों से बिलंब हो रहा है. जल्द ही नाली का निर्माण कराकर समस्या को दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version