12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गहराया पेयजल संकट, ड्राई जोन में पानी के लिए मारामारी, वार्ड पार्षदों ने नगर निगम से की ये मांग

जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 17, 18 एवं 23 अप्रैल में जल संकट नहीं होने के कारण वहां टैंकर से जलापूर्ति नहीं करायी जा रही है, जबकि वार्ड संख्या एक सिंगरा में दो टैंकर पानी का वितरण किया जा रहा है. नगर निगम के शेष सभी वार्डों में टैंकर से 5-5 ट्रिप पानी वितरण किया जा रहा है.

मेदिनीनगर: पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी इलाके के लोग गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पिछले वर्ष कम बारिश होने के कारण जलस्तर नीचे चला गया था और जल संकट गहरा गया है. इस स्थिति से प्रभावित इलाके के लोगों को राहत दिलाने के लिए मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन ने तीन अप्रैल से टैंकर से जलापूर्ति शुरू करायी है. ड्राई जोन इलाके में पर्याप्त पानी वितरण नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. वार्ड पार्षद शकुंतला देवी, वार्ड 14 की पार्षद नीतू सिंह एवं वार्ड 15 की पार्षद वर्षा सिंह ने प्रतिदिन 20 टैंकर पानी उपलब्ध कराने की मांग की है.

ड्राई जोन में पानी के लिए परेशानी

जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 17, 18 एवं 23 अप्रैल में जल संकट नहीं होने के कारण वहां टैंकर से जलापूर्ति नहीं करायी जा रही है, जबकि वार्ड संख्या एक सिंगरा में दो टैंकर पानी का वितरण किया जा रहा है. नगर निगम के शेष सभी वार्डों में टैंकर से 5-5 ट्रिप पानी वितरण किया जा रहा है. टैंकर से जलापूर्ति की इस व्यवस्था से शहर के ड्राई जोन इलाके के लोग संतुष्ट नहीं हैं. शहर के आबादगंज, बड़की बैरिया, छोटकी बैरिया, निमिया, पहाड़ी मोहल्ला के अलावा अन्य ड्राई जोन इलाका में स्थिति भयावह है. उन इलाकों में टैंकर पहुंचते ही लोग पानी लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं. इस तरह ड्राई जोन इलाका में पानी लेने के लिए मारामारी होने लगती है.

Also Read: झारखंड: एक दशक से बदहाल सड़क की अब बदलेगी तस्वीर, टेंडर निकलने से ग्रामीणों में खुशी

पानी के लिए होने लगी मारामारी

शनिवार को वार्ड संख्या तीन के ड्राई जोन निमिया मोहल्ला में टैंकर से पानी लेने के लिए लोग आपस में झगड़ने लगे. वार्ड पार्षद शकुंतला देवी ने किसी तरह लोगों को समझाया और झगड़ा शांत कराया. वार्ड पार्षद शकुंतला देवी ने बताया कि वार्ड संख्या तीन के सभी मोहल्ले में पेयजल संकट विकराल रूप धारण कर लिया है. इस वार्ड में टैंकर के अलावा जलापूर्ति की कोई अन्य व्यवस्था नहीं है. ऐसी स्थिति में पांच टैंकर पानी जरूरत से काफी कम है. उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त को आवेदन देकर कम से कम 20 टैंकर पानी प्रतिदिन वितरित कराने की मांग की गयी है. इधर, ड्राई जोन इलाका आबादगंज सहित अन्य मोहल्ले में भी जल वितरण के लिए टैंकर की ट्रिप बढ़ाने की मांग वार्ड पार्षदों ने की है. वार्ड संख्या 14 की पार्षद नीतू सिंह एवं वार्ड 15 की पार्षद वर्षा सिंह ने प्रतिदिन 20 टैंकर पानी उपलब्ध कराने की मांग की है.

Also Read: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय: इंटीग्रेटेड कोर्स में 773 सीटों पर एडमिशन, 9-11 अप्रैल तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें