14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू जिले के इन पंचायतों में दो दिन से पेयजलापूर्ति ठप, पानी के लिए हाहाकार

जलापूर्ति में कार्यरत कर्मियों ने कहा कि लेस्लीगंज जलापूर्ति का लाभ पांच पंचायत के 32 गांव के पांच हजार से ज्यादा घर उठा रहे हैं.

पलामू : पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के पूर्णाडीह, कोटखास, लेस्लीगंज, कुराइन पतरा, नौडीहा पंचायत में दो दिनों से जलापूर्ति ठप है. पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि कनेक्शन देने के समय 310 रुपये लिये गये थे. इसके बाद जलापूर्ति के लिए प्रति माह एक निश्चित राशि लोगों से ली जाती है. बावजूद पानी देने में विभाग उदासीन है. जलापूर्ति ठप होने के कारण एक किलोमीटर दूर पानी के लिए जाना पड़ रहा है.

पैसों को लेकर जलापूर्ति ठप :

जलापूर्ति में कार्यरत कर्मियों ने कहा कि लेस्लीगंज जलापूर्ति का लाभ पांच पंचायत के 32 गांव के पांच हजार से ज्यादा घर उठा रहे हैं. जिसमें तीन हजार से ज्यादा घरों का कनेक्शन का पैसा जलसहिया द्वारा लगभग नौ लाख 30 हजार रुपये वसूला गया है. बावजूद विभाग को पैसा नहीं मिलने के कारण हमलोगों को 10 माह से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. इसलिए कर्मी पेयजलापूर्ति को बंद कर हड़ताल पर हैं.

प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

चैनपुर प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन दिया है. बीडीओ नितेश भास्कर ने बताया कि आवेदन को एसडीओ के पास भेजा जायेगा. एसडीओ के माध्यम से ही अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विश्वास मत साबित करने के लिए तिथि, समय व स्थान निर्धारित किया जायेगा. आवेदन में पंसस लालजी चौधरी ने प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाया है. मौके पर पंसस वसीद अंसारी, मनजीत कुमार, मीना देवी, शुकुल रवि, रीना देवी, सरिता कुमारी, विरेंद्र चौधरी, चंद्रावती देवी, रूपा देवी, सुमन तिवारी, कमल किशोर प्रसाद, प्रभा देवी, बेबी देवी, चंचला देवी, कविता देवी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें