मेडिकल कालेज में पेयजल की सप्लाई शुरू

मेदिनीराय मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों व कर्मियों पेयजल को लेकर काफी परेशानी हो रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:38 PM

प्रभात इंपैक्ट

फोटो 16 डालपीएच- 17

मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों व कर्मियों पेयजल को लेकर काफी परेशानी हो रही थी. इस संकट से निजात दिलाने के लिए निगम के आयुक्त ने स्थिति का जायजा लिया था. गुरुवार को कचरवा डैम से पानी की सप्लाई शुरू की गयी. इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ उठाया था. जिसके बाद नगर निगम इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. कॉलेज प्रबंधन ने जिला प्रशासन व नगर आयुक्त से पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी. पेयजलापूर्ति के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग ने एक प्लांट बनाया है. जिसके लिए कचरवा डैम में इंटकवेल बनाया गया है. लेकिन डैम में पानी कम होने के कारण इंटकवेल तक पानी नही पहुंच रहा है.नगर आयुक्त ने जलापूर्ति के नोडल दिलीप कुमार एवं पाइप लाइन निरीक्षक छोटे लाल गुप्ता को इंटकवेल में पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. त्वरित कार्यवाही करते हुए डैम में 5 एचपी का ओपन वेल समरसेबुल लगाकर इटकवेल में पानी उपलब्ध करा कर पेयजलापूर्ति बहाल किया गया. पाइप लाइन निरीक्षक ने पंप को चालू कराकर पानी फिल्टर कर मेडिकल कालेज में पानी की सप्लाई करायी. इस कार्य में निगम प्लबंर नामित साह, मिथुन कुमार, सिकंदर कुमार, रंजीत कुमार, गुड़ु, विफ़न का सक्रिय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version