नशे में धुत पति कर रहा था पत्नी के साथ मारपीट, बचाव करने पहुंचे पिता की पुत्र ने ले ली जान, आरोपी अरेस्ट

पलामू जिले के देवरी ओपी क्षेत्र के बाबू लाइन निवासी अंजनी कुमार सिन्हा का पुत्र सोनल कुमार नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. बहू को पिटता देखकर ससुर बीच-बचाव करने पहुंच गए. इसी क्रम में अंजनी कुमार सिन्हा के पुत्र सोनल ने गर्दन पकड़कर कर उन्हें नीचे पटक दिया. इससे उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2023 5:02 PM
an image

Jharkhand Crime News: पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक पुत्र ने पिता की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि पत्नी के साथ मारपीट कर रहे नशे में धुत पुत्र ने बीच-बचाव करने आए पिता की जान ले ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. देवरी ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम ने बताया कि मृतक की पत्नी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

नशे में पत्नी के साथ कर रहा मारपीट

पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के देवरी ओपी क्षेत्र के बाबू लाइन निवासी अंजनी कुमार सिन्हा का पुत्र सोनल कुमार नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. बहू को पिटता देखकर ससुर बीच-बचाव करने पहुंच गए. इसी क्रम में अंजनी कुमार सिन्हा के पुत्र सोनल ने गर्दन पकड़कर कर उन्हें नीचे पटक दिया. इससे उनकी मौत हो गयी.

आरोपी पुत्र गिरफ्तार

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना देवरी ओपी को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थनीय लोगों के सहयोग से उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर, पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: PHOTOS: झारखंड के 33 हजार अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से रहे दूर, 7 जनवरी को भी नहीं करेंगे अदालती कार्य

मां ने करायी पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी

इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी व आरोपी पुत्र की मां मंजू देवी ने देवरी ओपी में आरोपी पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में देवरी ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम ने बताया कि मृतक की पत्नी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर भेज दिया गया है.

रिपोर्ट : नौशाद, हुसैनाबाद, पलामू

Exit mobile version