24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नशे में धुत पति करता था मारपीट, पत्नी को मार डाला, एफआईआर दर्ज, ससुरालवाले फरार

मिली जानकारी के अनुसार रेहला दीक्षित मोहल्ला निवासी मंजीत दीक्षित की पत्नी सुरभि देवी (26 वर्ष) का शव संदिग्ध अवस्था में घर के आंगन में पड़ा हुआ था. ससुरालवालों के अनुसार सुरभि ने फांसी लगा ली थी. उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विश्रामपुर (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के दीक्षित टोले में शुक्रवार की रात एक 25 वर्षीया महिला का शव उसके घर के आंगन से संदेहास्पद स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ससुरालवालों की मानें तो महिला ने आत्महत्या की है, जबकि मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर गला घोंटकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार रेहला दीक्षित मोहल्ला निवासी मंजीत दीक्षित की पत्नी सुरभि देवी (26 वर्ष) का शव संदिग्ध अवस्था में घर के आंगन में पड़ा हुआ था. ससुरालवालों के अनुसार सुरभि ने फांसी लगा ली थी. उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को घर लाकर आंगन में रखा गया था. यहां बताते चलें कि रेहला दीक्षित टोला निवासी सीताराम दीक्षित के बेटे मंजीत दीक्षित की शादी चतरा जिले के सेमराही गांव में सुरभि के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. मायकेवालों ने बताया कि मृतका का पति नशे की हालत में उसके साथ हमेशा मारपीट करता रहता था, जिससे वह तंग आ गयी थी. इस कारण पति-पत्नी में हमेशा विवाद हुआ करता था. विवाद के कारण सुरभि कई बार अपने मायके चली गयी थी. बाद में समझौता के तहत रेहला आयी थी.

Also Read: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे त्रिशूर, केरल कृषि विश्वविद्यालय में नयी तकनीक से हुए रूबरू

मृतका के दो छोटे बच्चे हैं. मायकेवालों ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. इस संबंध में मृतका के भाई ने उसके पति मंजीत दीक्षित, ससुर सीताराम दीक्षित सहित सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर रेहला थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि मृतका की गर्दन पर जख्म के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर, घटना के बाद से ससुराल के सभी लोग फरार हैं.

Also Read: झारखंड में कोरोना के बाद आई CBI व ED महामारी, शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें