डीएसओ ने एमओ के साथ की बैठक, दिये निर्देश

जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:07 PM

मेदिनीनगर. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जनवरी 2025 का एनएफएसए के तहत आवंटित खाद्यान्न का उठाव, वितरण व मार्च 2024 का ग्रीन राशन कार्डधारियों का खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गयी. डीएसओ ने सभी सहायक गोदाम प्रबंधक व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ससमय गोदाम से खाद्यान्न का उठाव व वितरण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकान का औचक निरीक्षण करें व वितरण के संदर्भ में जांच करें. वितरण कार्य में पारदर्शिता लायें. निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण कार्य के समय संबंधित सतर्कता व निगरानी समिति की उपस्थिति सुनिश्चित करायें. जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के सभी लाभुकों के ई-केवाइसी की समीक्षा की गयी. इस क्रम में पाया कि अब तक मात्र 48 प्रतिशत लाभुक सदस्यों का ई-केवाइसी कार्य पूर्ण हुआ है. ई-केवाइसी का कार्य दिनांक 28 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाना है. उन्होंने निर्देश दिया कि वितरण कार्य के समय ई-केवाइसी नहीं करायें. प्रतिदिन दोपहर एक बजे के बाद ई-केवाइसी के लिए डीलर के पास ई-पॉश मशीन उपलब्ध है. धान अधिप्राप्ति योजना को लेकर निर्देश दिया कि पलामू जिला अंतर्गत संचालित सभी केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करें. धान क्रय, भंडारण व राइस मिल द्वारा उठाव कार्य का अनुश्रवण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version