23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी ने लोगों से की पुलिसिंग के तहत जुड़ने की अपील

हुसैनाबाद डीएसपी मोहम्मद याकूब ने रविवार को मोहम्मदगंज थाना में पुलिसिंग के तहत जुड़ने व आपसी समन्वय स्थापित कर अपराध रोकने को लेकर बैठक की.

मोहम्मदगंज. हुसैनाबाद डीएसपी मोहम्मद याकूब ने रविवार को मोहम्मदगंज थाना में पुलिसिंग के तहत जुड़ने व आपसी समन्वय स्थापित कर अपराध रोकने को लेकर बैठक की. डीएसपी ने पुलिसिंग व्यवस्था से जुड़ने के लिए पुलिस को सूचनार्थ के रूप में सहयोग की बात कही. ऐसे लोगों की सूची पुलिस के पास होगी. पुलिस का सहयोग आपराधिक गतिविधियों पर काबू पाने के लिए करेंगे. उनके लिए पुलिस भी एक सहयोगी की भूमिका में होगी. मौके पर स्थानीय कई समस्याओं से डीएसपी रूबरू हुए व उनके समाधान के आदेश थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को दिया. पुलिसिंग के तहत सभी चौकीदारो को सक्रिय रहने का निर्देश दिया. लोगों से संपर्क में रहने की बात कही. बैठक कर लोगों की समस्या का समाधान करें. भीम चूल्हा में लगने वाले मेला, नव वर्ष पर पिकनिक स्थलों पर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल रखने व स्थलों पर गश्ती कराने की बात लोगों ने रखी. साथ ही साप्ताहिक बाजार में आये दिन शराबियों के उत्पात पर काबू पाने का मामला उठाया. जिस पर अमल करने पर सहमति बनी. डीएसपी ने अपना मोबाइल नंबर मौजूद लोगों के साथ साझा किया. कहा कि किसी भी आपराधिक घटना की त्वरित सूचना दे. पुलिस त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों तक पहुंचने का काम करेगी. सभी का पहचान व परिचय का आदान-प्रदान किया गया. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि कमला देवी, अनिता देवी, ममता देवी, रानी देवी, उमेश राम, सुदर्शन राम, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद सिंह, मंजीत कुमार मेहता ,अश्वनी कुमार सिंह, रामजन्म राम, सुशील कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें