पलामू में कोयल नहर का जलस्तर बढ़ने से खेतों तक पहुंचा पानी, किसान खुश
कोयल नहर से खेतों की सिंचाई करने वाले किसान धान की रोपनी करने के बाद पटवन की आस लगाये थे. बुधवार को छोड़े गये पानी से पटवन हो जाने की उम्मीद बढ़ी है.
बुधवार की शाम भीम बराज के नियंत्रण कक्ष में दो हजार 600 क्यूसेक जलप्रवाह कोयल नहर में दर्ज किया गया. नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर तैनात कनीय अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि चार सितंबर को कोयल नहर का जलस्तर अचानक पानी के अभाव में कम हो गया था. इस दिन सबसे कम जलस्तर 470 क्यूसेक दर्ज किया गया.
इस जलस्तर से किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा था. जबकि भीम बराज का पोंड लेबल दो मीटर 27 सेंटीमीटर जलस्तर को बनाये रखा गया है. कोयल नहर से खेतों की सिंचाई करने वाले किसान धान की रोपनी करने के बाद पटवन की आस लगाये थे. बुधवार को छोड़े गये पानी से पटवन हो जाने की उम्मीद बढ़ी है. किसानों ने राहत की सांस ली है.