11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूंगी महिला से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा

गांव में पंचायती के बाद बात नहीं बनी, तो पीड़िता ने थाना में दिया आवेदन

विश्रामपुर. रेहला थाना क्षेत्र में एक गूंगी महिला के साथ गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप है. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया है. घटना रविवार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार 26 वर्षीया महिला मवेशी चराने गयी थी. इसी दौरान उसे अकेला देख गांव का ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर लौटने के बाद इसकी जानकारी इशारे में घर वालों को दी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घर वालों ने अपने स्तर से उसका इलाज कराया. एसडीपीओ राकेश सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार को आवेदन दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

मेदिनीनगर. कचहरी रोड निगम यार्ड के बगल में स्थित दुकान से दो सितंबर को स्टेबलाइजर सहित अन्य सामान की चोरी हो गयी थी. इस संबंध में दुकानदार मोहम्मद ताहिर ने शहर थाना आवेदन दिया था. पुलिस ने सूचना के आधार पर आबादगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास से रोशन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि रोशन सिंह की निशानदेही पर राजेश कुमार पासवान व मुकेश कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से दो स्टेबलाइजर सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया.

जांच में 11 बाइक जब्त

मेदिनीनगर. रेड़मा चौक एवं कचहरी चौक पर ट्रैफिक इंचार्ज समाल अहमद के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुछ लोग बिना हेलमेट, लाइसेंस एवं ट्रिपल लोड बाइक चलाते पकड़े गये. जिनकी बाइक जब्त कर शहर थाना लाया गया. जानकारी के अनुसार 11 बाइक जब्त कर सूची परिवहन कार्यालय में जुर्माना के लिए भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें