Durga Puja 2020 : पलामू : दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के ब्लॉक ए में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शांति समिति के सदस्यों के साथ कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन के अनुसार पूजा करने की बात कही गयी.
उपायुक्त ने सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी पूजा समिति के सदस्य पंडाल/मंडप में निर्धारित संख्या से अधिक प्रवेश न करें. इसके लिए समिति के सदस्यों को प्रतिनियुक्त कर अनुपालन कराने को कहा. उन्होंने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा मनाने को लेकर किसी प्रकार का रोक नहीं है. पूरे विधि विधान व श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की आराधना करें, लेकिन सतर्क रहें.
डीसी एवम एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर SOP के तहत दुर्गा पूजा त्योहार मनाने को बात की गई। @JharkhandCMO @prdpalamu@prdjharkhand pic.twitter.com/DKxkLpVoh7
— DC Palamu (@DC_Palamu) October 19, 2020
शांति समिति के सदस्यों द्वारा त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था सहित विद्युत, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई इत्यादि दुरूस्त करने का आग्रह किया गया. उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा के दौरान बिजली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, शहर की साफ-सफाई की समस्या नहीं होगी. उपायुक्त ने प्रभारी नगर आयुक्त शैलेश कुमार सिंह को शहर की साफ-सफाई कराने, शहरी क्षेत्रों के पोल में आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि पूजा को लेकर छोटे पंडाल बनाएं जाएं, ताकि पंडालों में भीड़ न लगे. पूजा पंडाल में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए मास्क जरूर पहनें. डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा में स्वच्छता को लेकर सभी पंडालों में नगर निगम के द्वारा 2-2 डस्टबिन रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि पंडालों के आसपास की नालियों को स्लैब से कवर करवाया जायेगा.
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. पूजा मंडपों सहित जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था का ट्रायल रन लिया जा चुका है. इसे पूजा के दौरान लागू किया जाएगा. प्रतिमा विसर्जन के दौरान मां की प्रतिमा के साथ सिर्फ 4 लोग रहेंगे और पुलिस बल के 2 सिपाही मौजूद रहेंगे.
दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा जोहरी ने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को आश्वासन दिया कि वे सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा मनाएंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से विसर्जन के दौरान घाटों पर लाइट की व्यवस्था कराने का आग्रह किया. बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक, डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ केनेडी, उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा सहित दुर्गा पूजा महासमिति के सदस्य मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra