Durga Puja 2021 : दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष बोले- इन गाइडलाइंस का होगा पालन
श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के 7वीं बार अध्यक्ष बने दुर्गा प्रसाद जौहरी ने बताया कि बहुत जल्द जिला प्रशासन के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा की रुपरेखा तय की जायेगी. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा.
Durga Puja 2021 : पलामू न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में आज रविवार को श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से दुर्गा प्रसाद जौहरी को सातवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. बैठक में महासमिति के सदस्य व शहर के विभिन्न पूजा समितिों के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान इस बार भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया.
श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक में तय हुआ कि कोरोना काल को देखते हुए इस वर्ष दुर्गोत्सव पूरी तरह से सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा. पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण का दौर था. इसके बावजूद श्रद्धापूर्वक पूजा का आयोजन किया गया था. इसके लिए सभी पूजा समिति बधाई के पात्र हैं जो महासमिति के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दुर्गोत्सव मनाया.
वर्ष 2021 के लिए दुर्गा प्रसाद जौहरी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. श्री जौहरी ने बैठक में बताया कि बहुत जल्द जिला प्रशासन के साथ बैठक कर इस वर्ष की दुर्गा पूजा की रुपरेखा तय की जायेगी. इसके साथ ही बहुत जल्द महासमिति का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा.
प्रभाष दास गुप्ता, कल्याण वर्मा, उदय शुक्ला, नवीन तिवारी, बब्लू गुप्ता, वीएम पांडेय, अनिल दूबे, सतीश पांडेय, कमल गुप्ता, घनश्याम तिवारी शांडिल्य, हरिशंकर सिंह, टिंकू कुमार, संजय राज, अजीत सिन्हा, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, सतीश जौरिहार, रुपा सिंह, लीलावती देवी, टुनटुन तिवारी, सौरव तिवारी, सुमित भट्टाचार्य, उपेन्द्र कुमार, सुधीर सौंडिक समेत कई सदस्य बैठक में मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड में उग्र भीड़ ने 2 महिला चोरों को पीटा व बाल काटे, ली गयीं हिरासत में
Posted By : Guru Swarup Mishra