22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja: डांडिया नाइट में रिमी सेन के स्टेप्स पर झूमे पलामूवासी, आज रश्मि देसाई बिखेरेंगी जलवा

पलामू वासियों ने रिमी सेन के साथ जमकर डांडिया खेला. बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन के स्टेप्स में डांडिया नाईट में आए लोग जमकर झूमे.

Durga Puja, सैकत चटर्जी(पलामू) : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने मंगलवार रात पलामू वासियों के साथ जमकर डांडिया खेला. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के गीतों पर डांस कर खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम का आयोजन पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम में जहां मंगलवार की शाम रिमी सेन का जलवा रहा, वहीं बुधवार की रात फेमस टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने ग्रुप के साथ डांडिया पेश करेगी.

Whatsapp Image 2024 10 09 At 12.15.17 Pm
Durga puja: डांडिया नाइट में रिमी सेन के स्टेप्स पर झूमे पलामूवासी, आज रश्मि देसाई बिखेरेंगी जलवा 7

अपने नृत्य से रिमी ने युवाओं को खूब रिझाया 

बॉलीवुड कलाकार रिमी सेन के साथ पलामू वासियों ने जमकर डांडिया खेला. ताल पर ताल मिलाकर शहरवासी झूमते नजर आए. इस दौरान मशहूर अभिनेत्री ने अपने नृत्य से युवाओं का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद रिमी सेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड काफी खूबसूरत है और पलामू में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर लोग सपने देखते हैं. सपने को देखना और उसे पूरा करना अच्छी बात है. बॉलीवुड में काम करना सपनों के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि मैं सोची नहीं थी कि पलामू की लड़कियां इतनी एनर्जी के साथ डांडिया में भाग लेंगी. 

Whatsapp Image 2024 10 09 At 12.15.18 Pm 1
Durga puja: डांडिया नाइट में रिमी सेन के स्टेप्स पर झूमे पलामूवासी, आज रश्मि देसाई बिखेरेंगी जलवा 8

गांधी मैदान में किया जा रहा है आयोजन

बता दें कि यह दो दिवसीय डांडिया नाईट का आयोजन गांधी मैदान में किया जा रहा है. कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ महिला व पुरुष बाउंसर भी थे. मैदान में चारो तरफ सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किये गए थे. हालांकि मैदान के बाहर सड़क पर गाड़ी पार्क हो जाने से कई बार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. 

Whatsapp Image 2024 10 09 At 12.15.18 Pm 2
Durga puja: डांडिया नाइट में रिमी सेन के स्टेप्स पर झूमे पलामूवासी, आज रश्मि देसाई बिखेरेंगी जलवा 9

प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने किया उद्घाटन      

डांडिया नाइट का उद्घाटन मेदिनीनगर नगर निगम के प्रथम मेयर अरुण शंकर ने किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पलामू में तेजी से सांस्कृतिक माहौल बदल रहा है. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग लगातार दूसरे वर्ष डांडिया नाइट का आयोजन कर रही है. इस तरह के आयोजन से शहर का माहौल बदल रहा है. कला और संस्कृति से जुड़े आयोजन होने से समाज में इसका सकारात्मक प्रभाव होता है. उन्होंने युवाओं से कहा कि उन्हें अधिक से अधिक इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए. 

Whatsapp Image 2024 10 09 At 12.16.55 Pm
Durga puja: डांडिया नाइट में रिमी सेन के स्टेप्स पर झूमे पलामूवासी, आज रश्मि देसाई बिखेरेंगी जलवा 10

डांडिया प्रतियोगिता में जमकर थिरके युवा 

रिमी सेन के डांडिया शो से पहले आयोजकों द्वारा युवाओं के बीच डांडिया प्रतियोगिता कराया गया था. करीब 300 महिला प्रतिभागियों ने स्पर्धा में हिस्सा लिया. इसमें तकरीबन 100 पुरुष प्रतिभागी भी थे.

Whatsapp Image 2024 10 09 At 12.16.58 Pm
Durga puja: डांडिया नाइट में रिमी सेन के स्टेप्स पर झूमे पलामूवासी, आज रश्मि देसाई बिखेरेंगी जलवा 11

पारंपरिक परिधानों में खूब की मस्ती 

डांडिया प्रतियोगिता में लड़कियों ने  पारंपरिक डांडिया परिधान में खूब मस्ती की. मुकाबला खत्म होने के बाद भी ये मैदान में डटे रहे. इसके बाद जब रिमी सेन मंच पर आई तो वे उनके साथ खूब मस्ती की. एक साथ कई महिलाओं को अपने साथ नृत्य करते देख बॉलीवुड एक्ट्रेस भी खुश हो गई और कहा की पलामू की लड़कियां लड़कों के मुकाबले  ज्यादा एनर्जेटिक है. उन्होंने ने  लड़कियों के साथ खूब फोटोशूट भी कराया. 

Whatsapp Image 2024 10 09 At 12.16.59 Pm
Durga puja: डांडिया नाइट में रिमी सेन के स्टेप्स पर झूमे पलामूवासी, आज रश्मि देसाई बिखेरेंगी जलवा 12

ये रहे मौजूद     

इस दौरान पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर , रोटरी अध्यक्ष अनुग्रह नारायण शर्मा, वैश्य महासभा के अध्यक्ष ज्ञानशंकर सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Also Read: Durga Puja 2024 : पलामू में लड़कियां मां दुर्गा के रुपों में कर रही है श्रृंगार, सोशल मीडिया में तस्वीरें हो रही है वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें