Durga Puja, सैकत चटर्जी(पलामू) : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने मंगलवार रात पलामू वासियों के साथ जमकर डांडिया खेला. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के गीतों पर डांस कर खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम का आयोजन पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम में जहां मंगलवार की शाम रिमी सेन का जलवा रहा, वहीं बुधवार की रात फेमस टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने ग्रुप के साथ डांडिया पेश करेगी.
अपने नृत्य से रिमी ने युवाओं को खूब रिझाया
बॉलीवुड कलाकार रिमी सेन के साथ पलामू वासियों ने जमकर डांडिया खेला. ताल पर ताल मिलाकर शहरवासी झूमते नजर आए. इस दौरान मशहूर अभिनेत्री ने अपने नृत्य से युवाओं का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद रिमी सेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड काफी खूबसूरत है और पलामू में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर लोग सपने देखते हैं. सपने को देखना और उसे पूरा करना अच्छी बात है. बॉलीवुड में काम करना सपनों के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि मैं सोची नहीं थी कि पलामू की लड़कियां इतनी एनर्जी के साथ डांडिया में भाग लेंगी.
गांधी मैदान में किया जा रहा है आयोजन
बता दें कि यह दो दिवसीय डांडिया नाईट का आयोजन गांधी मैदान में किया जा रहा है. कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ महिला व पुरुष बाउंसर भी थे. मैदान में चारो तरफ सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किये गए थे. हालांकि मैदान के बाहर सड़क पर गाड़ी पार्क हो जाने से कई बार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी.
प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने किया उद्घाटन
डांडिया नाइट का उद्घाटन मेदिनीनगर नगर निगम के प्रथम मेयर अरुण शंकर ने किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पलामू में तेजी से सांस्कृतिक माहौल बदल रहा है. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग लगातार दूसरे वर्ष डांडिया नाइट का आयोजन कर रही है. इस तरह के आयोजन से शहर का माहौल बदल रहा है. कला और संस्कृति से जुड़े आयोजन होने से समाज में इसका सकारात्मक प्रभाव होता है. उन्होंने युवाओं से कहा कि उन्हें अधिक से अधिक इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए.
डांडिया प्रतियोगिता में जमकर थिरके युवा
रिमी सेन के डांडिया शो से पहले आयोजकों द्वारा युवाओं के बीच डांडिया प्रतियोगिता कराया गया था. करीब 300 महिला प्रतिभागियों ने स्पर्धा में हिस्सा लिया. इसमें तकरीबन 100 पुरुष प्रतिभागी भी थे.
पारंपरिक परिधानों में खूब की मस्ती
डांडिया प्रतियोगिता में लड़कियों ने पारंपरिक डांडिया परिधान में खूब मस्ती की. मुकाबला खत्म होने के बाद भी ये मैदान में डटे रहे. इसके बाद जब रिमी सेन मंच पर आई तो वे उनके साथ खूब मस्ती की. एक साथ कई महिलाओं को अपने साथ नृत्य करते देख बॉलीवुड एक्ट्रेस भी खुश हो गई और कहा की पलामू की लड़कियां लड़कों के मुकाबले ज्यादा एनर्जेटिक है. उन्होंने ने लड़कियों के साथ खूब फोटोशूट भी कराया.
ये रहे मौजूद
इस दौरान पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर , रोटरी अध्यक्ष अनुग्रह नारायण शर्मा, वैश्य महासभा के अध्यक्ष ज्ञानशंकर सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.