Durga Puja: टीवी स्टार रश्मि देसाई के डांडिया प्रोग्राम में जमकर झूमे पलामूवासी, चखा लिट्टी चोखा, बोलीं-आई लव यू…
पलामू में डांडिया रिमिक्स के कार्यक्रम में भाग लेने आई टीवी स्टार रश्मि देसाई ने पलामू की तारीफ की. इस दौरान रश्मि ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह छुट्टी बिताने के लिए एक बार फिर पलामू आयेंगी. रश्मि को पलामू का लिट्टी चोखा बहुत पसंद आया और उन्होंने कहा कि मैंने नहीं सोचा था लिट्टी चोखा इतना टेस्टी होगा.
Durga Puja, सैकत चटर्जी(पलामू) : प्रसिद्ध टीवी स्टार रश्मि देसाई पलामू को पलामू का लिट्टी चोखा बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा की छुट्टी बिताने और लिट्टी चोखा खाने वह फिर पलामू आयेंगी. ये बातें उन्होंने उस समय मंच से बोली जब वे डांडिया की प्रस्तुति देने मेदिनीनगर आई हुई थी. मौका था पलामू चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव का. इस महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को जहां बॉलीवुड स्टार रिमी सेन ने अपनी प्रस्तुति दी थी. वहीं इसके समापन समारोह में बुधवार को टीवी स्टार रश्मि देसाई ने अपनी डांडिया नृत्य से लोगों को खूब झूमाया.
पसंद आया पलामू का लिट्टी चोखा
रश्मि देसाई ने अपने कार्यक्रम के दौरान मौजूद दर्शकों से भी खूब बातचीत की. उन्होंने महिलाओं के कई सवालों के जबाब भी दिए. उन्होंने कहा की उन्हें यह उम्मीद नहीं थी की पलामू में इतनी भारी तादाद में महिलाएं इतना जमकर डांडिया नृत्य में भाग लेंगी. साथ ही उन्होंने मेदिनीनगर शहर की सुंदरता की भी तारीफ की. उन्होंने कहा की जब उन्हें यहाँ खाने में लिट्टी चोखा परोसा गया तो उन्हें अंदाजा नहीं था की वो इतना टेस्टी होगा. उन्होंने कहा की मौका मिले तो यहां फिर आना चाहुंगी.
जब रश्मि ने कहा आई लव यू टू
रश्मि देसाई के मंच पर आते ही वहां मौजूद दर्शकों ने मोबाइल का टॉर्च लाइट जलाकर उनका स्वागत किया. दर्शकों ने कहा की लव यू रश्मि जी. इसके जवाब में रश्मि देसाई ने भी कहा कि आई लव यू टू. फिर उन्होंने कहा जोहार पलामू, जोहार झारखण्ड. दर्शको ने जब उन्हें जोहार कहा तो उन्होंने उत्साहित होकर जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए.
रश्मि के रीमिक्स डांडिया पर झूम उठे लोग
रश्मि पहले तो मुख्य अतिथि नगर निगम की प्रथम मेयर अरुणा शंकर के साथ मंच पर आने के बाद लोगों के साथ बातचीत की, दर्शकों के कई सवालों जवाब दिए. फिर एक के बाद एक रिमिक्स डांडिया गीतों के साथ अपनी प्रस्तुति दी. रीमिक्स डांडिया गीतों पर रश्मि के नृत्य पर दर्शक भी झूम उठे और यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. रश्मि देसाई ने दर्शक दीर्घा में नृत्य कर रही कुछ लड़कियों को मंच पर भी बुलाकर साथ में नृत्य किया. उन्होंने दर्शकों की मांग पर उनके साथ खूब सेल्फी खिंचवाई. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ भी खूब मस्ती की.
प्रथम मेयर ने कहा यह कार्यक्रम हर साल होगा
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम की प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने कहा की इस शहर में उनके परिवार के द्वारा उस्ताद बिस्मिल्ला खान, गुदई महाराज, बिरजू महाराज, अरुणा देवी सहित कई नामचीन कलाकारों का कार्यक्रम कराया गया है. भजन सम्राट अनूप जलोटा भी यहां हैं. डांडिया महोत्सव की शुरुआत चेम्बर की महिला विंग के द्वारा किया गया है, जो एक सराहनीय कदम है. नवरात्र के मौके पर यह आयोजन शहर के महिलाओं को एक स्वस्थ सांस्कृतिक मनोरंजन का जरिया बन गया है. इसे हर साल कराया जायेगा. इसमें वो हर कदम पर साथ देने को तैयार है. इस दौरान कार्यक्रम स्थल व बाहर सड़को पर पुलिस प्रशासन के जवान सक्रिय रहे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.
Also Read: Durga Puja: डांडिया नाइट में रिमी सेन के स्टेप्स पर झूमे पलामूवासी, आज रश्मि देसाई बिखेरेंगी जलवा