Durga Puja Violence: मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ी घटना टली, पुलिस ने हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार
झारखंड के पलामू में दुर्गा पूजा के दौरान माहौल बिगाड़ने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
Durga Puja Violence : पलामू के नावाजयपुर पुलिस की सक्रियता से रविवार को बड़ी घटना टल गयी. नावजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने गुप्त सूचना पर एक व्यक्ति को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना क्षेत्र के कोल्हुआ टोला भीतियाही के संतु कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया.
बड़ी घटना को देने वाला अंजाम
जानकारी के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में संतु कुमार महतो कोई बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में है. वह पिस्टल लेकर घूम रहा है. उसने दो राउंड फायरिंग भी किया है. सूचना पाकर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय सक्रियता दिखाई. संतु को गिरफ्तार कर उसके पास से लोडेड एक देशी कट्टा, दो खोखा बरामद किया. पुलिस की सक्रियता से दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन में बड़ी घटना टल गया.
Also Read: Durga Puja: विजयादशमी से पहले जला रावण का पुतला, इलाके में तनाव, पुलिस ने लोगों से की यह अपील