मेदिनीनगर. मंगलवार को जिले के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संविधान के उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया. पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बालकिशुन मुंडा ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका का पाठ कराया. साथ ही संविधान में निहित कर्तव्यों व दायित्वों की शपथ दिलायी. आयुक्त श्री मुंडा ने संविधान निर्माता डॉ भीमरांव आंबेडकर सहित संविधानसभा के सदस्यों को नमन किया. उन्होंने कहा कि यह संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है. इसके आधार पर ही देश में शासन व्यवस्था संचालित होती है. भारत का संविधान महान है. जिसमें देश के नागरिकों को अधिकार के साथ कर्तव्य का भी निर्धारण किया गया है. भारत के संविधान का सम्मान करना और उनके अनुरूप कार्य व्यवहार करना आम नागरिकों का कर्तव्य है. मौके पर आयुक्त के सचिव विजय वर्मा, प्रशाखा पदाधिकारी राजीव रंजन तिवारी के अलावा आयुक्त कार्यालय, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय, कल्याण कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. इधर समाहरणालय परिसर में डीसी शशिरंजन के निर्देश पर संविधान दिवस मनाया गया. छतरपुर के एलआरडीसी व जिला कल्याण पदाधिकारी की देखरेख में अन्य कार्यालय के कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया. इस अवसर पर छतरपुर एलआरडीसी ने संविधान में निहित कर्तव्यों व दायित्वों की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि 26 नवबंर 1949 को यह संविधान अंगीकार किया गया था. आज का दिन राष्ट्रीय एकता व अखंडता का प्रतीक है. हमारा संविधान देशवासियों को समानता का अधिकार देता है. इसी तरह जिले के अन्य प्रखंडों में स्थित कार्यालयों में संविधान दिवस मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है