मेदिनीनगर. स्वर्णा इंटरप्राइजेज के प्रबंधक मानिक चौबे ने बताया कि एचपी गैस उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के निर्देश पर ई-केवाइसी करना है. सूचना के बाद जिन उपभोक्ताओं द्वारा ई-केवाइसी नहीं कराया जायेगा, वैसे उपभोक्ताओं के गैस सिलेंडर पर रोक लगा दिया जायेगा. इसके लिए प्रबंधन जिम्मेवार नहीं होगा. उन्होंने बताया कि स्वर्णा इंटरप्राइजेज के कार्यालय में उपभोक्ता सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक एवं शाम तीन से पांच बजे तक ई–केवाइसी करा सकते है. उपभोक्ता गैस कार्ड व आधार कार्ड साथ लेकर आयें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है