Loading election data...

सर्वोदय प्लस टू उवि के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा के विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रफुल्लित लकड़ा के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:07 PM

सतबरवा. राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा के विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रफुल्लित लकड़ा के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. विद्यार्थियों को पतरातू घाटी, बिरसा जैविक उद्यान व ओरमांझी का भ्रमण कराया गया. पतरातू घाटी की प्राकृतिक सुंदरता, घाटी की हरी-भरी हरियाली और मनमोहक दृश्य प्रकृति विद्यार्थियों को मन मोह लिया. वहीं पतरातू डैम में जैक स्टीम स्पीड बोट पोंटून नाव, डैम के किनारे स्थित विभिन्न फूलों और वृक्षों तथा अनेक आधुनिक निर्मित रेस्टोरेंट और उनके उपयोगों से परिचित कराया गया. साथ ही साथ भगवान बिरसा वन्य जीव बायोलॉजिकल पार्क ओरमांझी का भ्रमण कराया गया. शिक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण शिक्षा को रोचक बनाने और विद्याार्थी को सिखाने की प्रक्रिया सरल तथा संलग्न करने का एक शानदार तरीका है. भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रजातियां जैसे स्तनधारी पक्षियों के अनेक प्रजातियां सहित लगभग पांच सौ जानवरों में प्रमुख रूप से शेर, बाघ, तेंदुआ, भालू , बंदर, मगरमच्छ, कोयल, लोमड़ी, सियार, हाथी, हिरण, शुतुरमुर्ग, पहाड़ी तोता तथा अनेक रंग बिरंगे के खूबसूरत पक्षियों को देखा. चिड़ियाघर में जानवरों का रहन-सहन, खान-पान तथा उनके प्रशिक्षित कर्मियों के द्वारा चिकित्सा व्यवस्था की विशेष रूप से विद्यार्थियों जानकारी दी गयी. भ्रमण दल में शिक्षक सत्य प्रकाश शर्मा, राम रक्षा प्रसाद, दिलीप प्रसाद, अविनाश चौधरी, मेघा कुमारी, भीम यादव, सुबोध कुमार, सदाम हुसैन तथा विद्यार्थियों में उत्तम राज, साजन कुमार, आशीष कुमार, सरफराज अहमद, सुजाता, निशु, नेहा, प्रिया सहित कई विद्यार्थी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version