पलामू में हर्षोल्लास के साथ मना ईद-उल-फितर
मस्जिदों व ईदगाहों में अदा की गयी विशेष नमाज
By Prabhat Khabar News Desk |
April 11, 2024 8:56 PM
मेदिनीनगर.
रमजान माह के समापन के बाद गुरुवार को इस्लाम धर्मावलंबियों ने ईद-उल-फितर मनाया. इसे लेकर पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में उत्साह देखा गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा कर एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद की विशेष नमाज के लिए सभी मस्जिदों में समय निर्धारित था. नमाज से पहले तकरीर हुई, जिसमें पर्व का संदेश दिया गया. मेदिनीनगर के छह मुहान स्थित जामा मस्जिद में पेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद शाहनवाज कासमी ने नमाज अदा करायी. तकरीर के दौरान इमाम ने कहा कि पवित्र रमजान माह गुजर जाने के बाद अल्लाह ने खुशी मनाने के लिए ईद का दिन दिया है. मुस्लिम समाज के अमीर व गरीब वर्ग के लोग एक साथ मिलकर ईद की खुशी मनायें. ईद आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है. पर्व के इस संदेश को आत्मसात कर समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है. नमाजियों ने मुल्क की हिफाजत, तरक्की ,खुशहाली व अमन-चैन की दुआ की. इसी तरह शहर की छोटी मस्जिद, नूरी मस्जिद, मिल्लत मस्जिद, मदीना मस्जिद, मोहम्मदिया मस्जिद, मस्जिद-ए-हेरा के अलावा अन्य मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों को याद किया. इसके बाद सेवई सहित अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया. ईद पर शहर के पहाड़ी मुहल्ला में मेला लगा. जहां छोटे बच्चों ने झूले का आनंद उठाया.