घर में आग लगने से आठ बकरियों की मौत
घर से सटी झोपड़ी में बंधी थी बकरियां
पाटन. सतौवा गांव निवासी रूपु साव के घर में आग लगने से आठ बकरियों की जलकर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात खाना खाने के बाद घर के सदस्य प्याज का पटवन करने खेत पर चले गये थे. बगल के लोगों के शोर मचाने पर जब घर पहुंचे, तो देखा कि आग लगी हुई है. आग से घर व उससे सटी झोपड़ी में बंधी आठ बकरियां जल कर खाक हो चुकी थीं. भुक्तभोगी के अनुसार इस घटना में करीब एक लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हुई है. उसने इसकी सूचना पशुपालन विभाग व सीअो लालबाबू को दी है. पशुपालन विभाग की डॉ मनीषा ने सभी जली आठ बकरी का पोस्टमार्टम किया. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है