19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो पलटने से आठ लोग घायल

छतरपुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट से टेंपो से घर लौट रहे थे.

छतरपुर. थाना क्षेत्र के छतरपुर-सरईडीह मार्ग पर मंदेया के समीप एक टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. जिससे उस पर सवार आठ लोग घायल हो गये. घायलों में शांति देवी, मोहरी देवी, रामप्रीत उरांव, सुनिता देवी, बसंत उरांव, लवानिया देवी, शांति देवी, जगनी कुंवर का नाम शामिल है. सभी घायल चीरू पंचायत के भलही और पटखाही के रहने वाले हैं. इनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल रामप्रीत उरांव, सुनिता देवी, बसंत उरांव, लवानिया देवी और शांति देवी को एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सभी घायल मंगलवार को छतरपुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट से टेंपो से घर लौट रहे थे. इसी बीच दुर्घटना के शिकार हो गये. चराई के मजदूर की मुंबई में मौत छतरपुर. चराई पंचायत के बभंडी गांव के शिव भुइयां के 34 वर्षीय पुत्र प्रवेश भुइयां की मौत मुंबई में रेलवे लाइन में मजदूरी करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. घटना की सूचना के बाद गांव में परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया रविंद्र राम ने मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया. शव को मुंबई से गांव लाने की व्यवस्था की. राज्य सरकार और रेल मंत्री से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें