पलामू से मानव तस्करी कर रांची भेजे जा रहे चार नाबालिग सहित आठ का रेस्क्यू
बाल मजदूरी व मानव तस्करी मामले में अजीत कुमार यादव को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मेदिनीनगर. रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा मंगलवार देर रात डालटनगंज रेलवे स्टेशन से इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में बाल मजदूरी व मानव तस्करी मामले में अजीत कुमार यादव को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चार बालिग व चार नाबालिग को काम करने के लिए रांची ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में एक स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर जेएच 01 एइ 9040 को भी बरामद किया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े नौ बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस गश्त कर रही थी. इस क्रम में स्टेशन के ऑटो पार्किंग एरिया में देखा गया कि चार नाबालिग बच्चे व चार बालिग का समूह मौजूद है. उस समूह के साथ एक व्यक्ति भी मौजूद था. संदेह होने पर पूछताछ करने पर सभी नाबालिग व बालिग ने बताया कि हम लोगों को बिहार के औरंगाबाद कुटुंबा के अजित कुमार यादव ले जा रहा था. वर्तमान में वह रेड़मा के रमेश तिवारी के घर पर किरायेदार के रूप में रह रहा था. डालटनगंज में ट्यूबवेल बोर बोरिंग के लिए काम कराता है. अजित कुमार यादव ने सभी को अलग-अलग पांच – पांच हजार रुपये दिये थे. टिकट भी अजित कुमार यादव ने डालटनगंज से रांची तक का कटाया है. टिकट का पैसा भी उसी ने दिया है. सभी बालिग व नाबालिग को रेड़मा से डालटनगंज रेलवे स्टेशन स्कार्पियो से अजित कुमार यादव ही लाया है. इस संबंध में आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने कागजात की मांग की. अजित ने इनके काम कराने के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखाया. नाबालिग व बालिग के संबंध में पूछताछ और छानबीन करने पर प्रथम दृष्टया मामला बाल मजदूरी व मानव तस्करी से संबंधित पाया गया है. सभी को रात्रि में डालटनगंज कैंप में सुरक्षित रखा गया. बुधवार सुबह में सभी को डालटनगंज थाना को सुपुर्द किया गया. सभी बालिग से लिखित लेने के बाद छोड़ दिया गया. जबकि सभी नाबालिग को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है. जांच में आरपीएफ के वीर प्रताप सिंह, जयराम सिंह, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, राजेश पासवान, विश्व विजय सिंह, बिमलेश कुमार, तरुण कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, रमण जी पासवान व रवि कमल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है