मेदिनीनगर. पलामू में धड़ल्ले चल रहे बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में शुक्रवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त किये गये. मालूम हो कि पलामू में चल रहे बालू के अवैध कारोबार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. डीसी के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के जोरकट, पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की कला, चैनपुर के सलतुआ व कोल्हुआ, रामगढ़ के हुटार, तरहसी, छतरपुर, हरिहरगंज के बटाने नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर को प्रशासन ने जब्त किया. इस कार्रवाई में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी के अलावा संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे. रिपोर्ट के मुताबिक चैनपुर सीओ चंद्रशेखर कुणाल ने कोल्हुआ व सलतुआ से अवैध बालू लदे एक-एक ट्रैक्टर को जब्त किया. इसी तरह पाटन प्रखंड के सिक्की कला के पास अमानत नदी से बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा ओपी पुलिस ने खड़गपुर गांव के भुइयां टोली से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बटाने नदी से बालू के उठाव की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया गया. हालांकि पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया. बालू लदे ट्रैक्टर को पथरा ओपी में रखा गया है. इधर रामगढ़ पुलिस ने हुटार के पास कोयल नदी से बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया है. छतरपुर थाना क्षेत्र से भी प्रशासन ने दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध बालू के कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप है. सीअो पर लगाया भयादोहन का आरोप शनिवार को छतरपुर सीओ नित्यानंद प्रसाद ने खजुरी गांव से एक ट्रैक्टर को जब्त किया. इसे लेकर ट्रैक्टर मालिक शैलेंद्र कुमार सिंह ने छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर सीअो पर भयादोहन करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि उनके घर के पास खाली ट्रैक्टर खड़ा था, जिसे सीओ ने जब्त कर पिकेट परिसर में लगा दिया है. सीअो ने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 50 हजार की मांग की है, अन्यथा झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है