एसडीओ ने छापेमारी कर अवैध बालू लदा आठ ट्रैक्टर जब्त किये, चार लाख जुर्माना
एसडीओ सुलोचना मीना व सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा ने अवैध खनन के खिलाफ करवाई करते हुए बुधवार देर रात आठ ट्रैक्टर को जब्त किया है.
मेदिनीनगर. सदर एसडीओ सुलोचना मीना व सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा ने अवैध खनन के खिलाफ करवाई करते हुए बुधवार देर रात आठ ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में एसडीओ सुलोचना मीणा ने बताया कि अवैध बालू को लेकर काफी शिकायत मिल रही थी. इसके बाद बुधवार की रात 12.30 बजे से लेकर सुबह तीन बजे तक छापेमारी की गयी. सदर थाना क्षेत्र के सुआ कौड़िया नदी किनारे की छापेमारी की गयी. जहां से सात अवैध बालू लदा व एक बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर जब्त किया गया है. सभी ट्रैक्टर को सदर थाना परिसर में लगा दिया गया है. इस संबंध में सदर एसडीएम सुलोचना मीणा ने बताया कि अवैध बालू लदा सात ट्रैक्टर पर 50-50 हजार जुर्माना लगाते हुए जिला खनन कार्यालय को सूचना दे दी गयी है. जबकि बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर को डीटीओ कार्यालय भेजा गया है. कुल चार लाख जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि सदर थाना क्षेत्र में अवैध बालू की ढुलाई हो रही है. डीएमओ को निर्देश दिया गया है कि जिन ट्रैक्टर को पकड़ा गया है, उसकी पूरी तरह से जांच कर लें. इस बात की जांच होनी चाहिए कि पकड़े गये ट्रैक्टर यदि इसके पूर्व भी जब्त किये गये हैं, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है