19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से आठ वर्ष से बच्ची की मौत

थाना क्षेत्र के बुढीबीर गांव के तहले नदी में मंगलवार की शाम मे नहाने के क्रम डूबने से चैनपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या कोल्हुई गांव के राजेश भुइयां के आठ वर्षीय पुत्री मीनाक्षी गंभीर हो गयी.

चैनपुर. थाना क्षेत्र के बुढीबीर गांव के तहले नदी में मंगलवार की शाम मे नहाने के क्रम डूबने से चैनपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या कोल्हुई गांव के राजेश भुइयां के आठ वर्षीय पुत्री मीनाक्षी गंभीर हो गयी. स्थानीय लोगों ने मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया. जांच के बाद चिकित्सकों डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. शहर थाना के सब इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने बताया कि मृतक के परिजनों का फर्द बयान ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हुई है. मृतक के पिता राजेश भुइयां ने बताया कि हम परिवार के लोग बुढीबीर गांव में एक ईंट भट्ठा पर काम करते थे. मंगलवार के दिन में पुत्री अपने परिवार के लोगों से मिलने गयी थी. उसके बाद भठ्ठा के समीप तहले नदी में नहाने गयी थी. इसी क्रम में डूबने से वह गंभीर हो गयी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.

हाइवा के धक्के से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त

नौडीहा बाजार. क्षेत्र के डुमरी बीसफूटा मुख्य मार्ग में तरीडीह पंचयात के झारहा गांव के समीप पत्थर लोडकर हाइवा के धक्का से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में बाइक चालक और उस पर सवार लोग बाल बाल बच गये. मोटरसाइकिल चालक शाहपुर पंचयात के जमालपुर गांव विनोद साव घायल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर लोड हाईवा बिस्फुटा-डुमरी के तरफ से आ रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से पत्थर लोड हाईवे ओवरलोड लेकर तेज गति से चलता है. जिससे हमेशा जान माल की खतरा बना रहता है. थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर थाना ले आयी है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

युवक ने की आत्महत्या

चैनपुर. रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी पंचायत के चौपरिया गांव के 25 वर्षीय सुरेश सिंह ने मंगलवार की रात घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ओमप्रकाश साह ने बताया कि सुरेश नशे के हालत में रात में घर में सोया हुआ था. सुबह परिजन उठाने गये तो देखा वह फंदे से झूल रहा है. सुरेश काफी ज्यादा शराब का सेवन करता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मालगाड़ी के चपेट में आने से युवक की मौत

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन रेड़मा कुम्हार टोली में मंगलवार देर शाम रेलवे क्रॉसिंग पार करने के क्रम में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो नंबर टाउन रेड़मा कुम्हार टोली निवासी 43 वर्षीय मंटू कुमार जख्मी हो गया. गंभीर स्थिति में उसे एमएमसीएच में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. टीओपी टू प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. ज्यादा समय वह रेड़मा कुम्हार टोली रेलवे क्रॉसिंग के आसपास ही रहता था. मंगलवार देर शाम रेलवे क्रॉसिंग पार करने के क्रम में मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

लेस्लीगंज में बुजुर्ग ने की आत्महत्या

मेदिनीनगर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के शाहद गांव के 70 वर्षीय धर्मपाल मेहता ने आत्महत्या कर ली. कुंदरी वनक्षेत्र में बरगद पेड़ से फंदे से झुलते हुए शव बरामद किया गया. बुधवार को करीब दोपहर एक बजे चरवाहा व लकड़ी चुनने वाली महिलाओं ने बरगद पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका बुजुर्ग का शव देखा. इसके बाद उन लोगों ने ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और अंत्यपरीक्षण के लिए एमएमसीएच भेज दिया. जा

छतरपुर में अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की मौत

छतरपुर. थाना क्षेत्र के सीमेंट पाइप फैक्ट्री के समीप एनएच 98 फोरलेन सड़क की सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला बेबी सिंह की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जाती है. बेबी सिंह कवल गांव की रहने वाली थी. वर्तमान में भव फैक्ट्री के समीप मकान बनाकर रहती थी. जानकारी के अनुसार देर रात्रि 45 वर्षीय बेबी सिंह घर से कुछ दूरी पर स्थित किराना दुकान से समान खरीद कर वापस घर लौट रही थी. इसी क्रम में उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे वे बेहोश होकर सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान किसी व्यक्ति की नजर उन पर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में बेबी सिंह को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने मेदिनीनगर में डॉ राहुल अग्रवाल के निजी अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान देर रात्रि को उनकी मौत हो गयी. मृतक बेबी सिंह खाटीन के खैनी व्यवसायी संतोष गुप्ता की चर्चित हत्याकांड मामले में आरोपी बनायी गयी थी.जबकि पुलिस ने उक्त मामले में उनका बेटा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि छतरपुर में फोरलेन सड़क बनने के बाद से अबतक उक्त स्थल पर दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है और कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन या सड़क निर्माण करा रहे कंपनी शिवाल्या कंट्रक्शन के द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने के दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. सड़क निर्माण के दौरान कंपनी के द्वारा मुख्य शहर से मेदिनीनगर जाने के लिए जो अंडर पास का निर्माण कराया है, वह गलत स्थान पर बनाया गया. वाहन चालक अंडर पास के रास्ते न जाकर फ्लाई ओवर ब्रिज की दाहिनी ओर सीधे सर्विस लेन पर होकर गलत दिशा से फोरलेन सड़क पर जाते है और इस दौरान प्रतिदिन दुर्घटना के शिकार हो जाते है और लोगों की जान चली जाती है.नकारी के अनुसार धर्मपाल मेहता 1997 में हुए हत्या कांड के आरोप में पांच आरोपित व्यक्तियों को जिला अदालत ने 20 वर्ष की सजा सुनाया गया था. उच्च न्यायालय ने आरोपियों को उम्र को ध्यान में रखते हुए सजा को कम करते हुए 10 वर्ष की सजा सुनायी थी. जिसमें चार दिसंबर को आरोपियों को कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया गया था. लोगो ने आशंका व्यक्त किया कि मानसिक दबाव में आकर धर्मपाल मेहता आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. उसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें