मेदिनीनगर.विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग वैसे मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दे रही है, जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थता जतायी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने बताया कि वैसे बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का सर्वेक्षण कराया गया था. इन मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा लेने के लिए फार्म 12 डी भरा था. अब इन्हें होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है. तीन नवंबर से इसकी शुरुआत हुई है. 11 नवंबर तक होम वोटिंग की सुविधा दी जायेगी. डीसी श्री रंजन ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के 785 बुजुर्गों व 445 दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिल रही है. विभिन्न चरणों में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चिह्नित बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर पर जाकर मतदान कराने के लिए अलग-अलग टीम गठित की गयी है. पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्थानीय बीएलओ मजिस्ट्रेट के साथ पोस्टल बैलेट व अन्य मतदान सामग्री लेकर चिह्नित मतदाताओं के घर पहुंचे और पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया. डीसी श्री रंजन के मुताबिक होम वोटिंग के अलावा रविवार से सुविधा केंद्र में भी वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है. नीलांबर- पीतांबर विवि परिसर में सुविधा केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतदान कक्ष बना है. निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी व कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से इस सुविधा केंद्र पर मतदान कराया जा रहा है. रविवार से इसकी शुरुआत कर दी गयी है. डीसी श्री रंजन ने 13 नवंबर को होनेवाले मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए पलामूवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यह आवश्यक है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है