स्वीप कार्यक्रम के तहत लगा चुनाव फूड फेस्टिवल
लोकसभा चुनाव को लेकर 13 मई को होने वाले मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
मेदिनीनगर. स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को शिवाजी मैदान में चुनाव फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. यह आयोजन लोकसभा चुनाव को लेकर 13 मई को मतदान के लिए जागरूक करने को लेकर किया गया. मौके पर डीडीसी रवि आनंद, नगर आयुक्त सह स्वीप के नोडल पदाधिकारी जावेद हुसैन, हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष सिन्हा, जेएसएलपीएस के डीपीएम शांति मार्डी मौजूद थे. आयोजन स्थल पर अलग-अलग प्रकार के 34 व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाये गये थे. सभी स्टॉल से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा था. पदाधिकारियों ने भी स्टॉलों पर जाकर व्यंजनों का स्वाद लिया. इस दौरान आगंतुकों को वीएचएएप के जरिये फ्री एंट्री करायी जा रही थी. वहीं मैदान में लगे दो बड़े स्क्रीन में से एक से आइपीएल का सीधा प्रसारण तो दूसरे से मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो का प्रसारण किया जा रहा था. फूड फेस्टिवल में स्कूली बच्चों के बीच क्विज, स्पीच व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है