Loading election data...

पलामू जिला पंचायत सहायक संघ का चुनाव संपन्न

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, लोकसभा चुनाव के बाद पंचायत सहायकों की कई मांगें सरकार के समक्ष रखी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:28 PM
an image

मेदिनीनगर. जेलहाता स्थित शांति पैलेस होटल में रविवार को पंचायत सहायकों की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, सचिव युगल किशोर मौजूद थे. इस दौरान पलामू जिला पंचायत सहायक संघ का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से रामनिवास तिवारी अध्यक्ष, दिलीप कुमार सचिव व गोपाल चौधरी कोषाध्यक्ष बनाये गये. प्रदेश अध्यक्ष ने नव निर्वाचित पदधारियों को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि 253 दिनों के आंदोलन के बाद पंचायत सहायक का नाम दिया गया. यह आंदोलन का प्रतिफल है. सरकार द्वारा 2500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गयी है. आचार संहिता के कारण महत्वपूर्ण कार्य रुका हुआ है. लोकसभा चुनाव के बाद पंचायत सहायकों की कई मांगें सरकार के समक्ष रखी जायेगी. राज्य सरकार उन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है, तो राजभवन के समक्ष पुन: धरना दिया जायेगा. उन्होंने निर्वाचित पदधारियों से समन्वय बनाकर काम करने का आग्रह किया. मौके पर लातेहार जिलाध्यक्ष मंटू कुमार, गढ़वा जिलाध्यक्ष लवकुश प्रजापति, उपाध्यक्ष विवेकानंद चौबे, शिवाकांत तिवारी, राकेश कुमार पांडेय, शशिकांत कुशवाहा, पंकज पांडेय, बाबूलाल कुमार, इंदू कुमारी, प्रीति कुमारी, अंजू कुमारी, संजीवन कुमार कुशवाहा, उषा कुमारी, सरिता देवी, सुजाता कुमारी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version