फोटो 15 डालपीएच- 14 प्रतिनिधि. नौडीहा बाजार नौडीहा बाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री राम चौक के समीप लगे 200 केवी के ट्रांसफार्मर से पूरे बाजार में 440 वोल्ट का केवल बिजली पोल पर लगा हुआ है. जिससे लगभग 400 घरों एवं दुकान में बिजली जाती है. क्षमता भार अधिक होने के कारण केबल में आग लग जा रही है और केबल जलकर गिर जा रहा है. इससे दुकानदारों एवं राहगीरों में जानमाल की खतरा बना हुआ है. ग्रामीण अशोक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, विकास सोनी, मनोज कुमार सिंह, चंदन सोनी, अरुण कुमार सहित पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव ने बताया कि अधिक क्षमता होने के कारण बिजली तार से चिंगारी निकल रही है.खासकर पिछले 20 दिनों से ज्यादा हो रही है. कई बार केबल जलकर गिर जा रहा है .इससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका लोगों के बीच बनी हुई है. कई बार इसकी चपेट में आने से दुकानदार व राहगीर बाल बाल बच गये है. इसकी लिखित शिकायत विभाग को कई बार की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. समय रहते विभाग इस ओर कार्रवाई नही करता है तो बड़ी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है