Elephant In Jharkhand : झारखंड के पलामू जिले में हाथियों का उत्पात, पांकी में एक महिला को मार डाला
Elephant In Jharkhand : पांकी न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के सोस टोला में बीती रात करीब दस बजे जंगली हाथी की चपेट में आने से वासुदेव मोची की पत्नी फूला देवी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पांकी थाना प्रभारी पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
Elephant In Jharkhand : पांकी न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के सोस टोला में बीती रात करीब दस बजे जंगली हाथी की चपेट में आने से वासुदेव मोची की पत्नी फूला देवी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पांकी थाना प्रभारी पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वे लोग नये घर से पुराने घर में रात्रि 10:00 बजे सोने जा रहे थे. इसी क्रम में हाथियों के झुंड ने आक्रमण कर दिया. इन हाथियों की चपेट में वासुदेव मोची नामक व्यक्ति की पत्नी फूला देवी आ गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान वासुदेव मोची घायल हो गए.
परिजनों ने जानकारी दी कि घायल वासुदेव मोची को बेहतर इलाज के लिए पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. पांकी थाना प्रभारी पवन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के कई गांवों में हाथियों का झुंड नुकसान पहुंचा रहा है. इससे लोग भय के बीच रहने को विवश हैं. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण इलाके के लोग दहशत में हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra