Jharkhand News: झारखंड के पलामू में हाथियों का कहर, दो लोगों को पटककर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

हुसैनाबाद के दो अलग-अलग गांवों में हाथियों ने दो लोगों को पटककर मार डाला. हाथियों ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की बनियाडीह बराही पंचायत के किशुनपुर गांव निवासी किसान वंशी मेहता और नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के रविदास मोहल्ला निवासी मनोज राम को हाथियों ने पटककर मार डाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2022 10:06 AM

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद में हाथियों ने दो लोगों की जान ले ली. करीब 10 की संख्या में बनियाडीह बराही पंचायत के किशुनपुर गांव में पहुंचे हाथियों ने सिंचाई कर रहे किसान वंशी महतो को पटककर मार डाला. इसके बाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के रविदास मोहल्ला निवासी मनोज राम की हाथियों के झुंड ने जान ले ली. हादसे के बाद भी वन विभाग के पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. दहशत के बीच लोगों में काफी आक्रोश है.

दो लोगों को हाथियों ने मार डाला

पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल के दंगवार ओपी क्षेत्र की बनियाडीह बराही पंचायत के किशुनपुर गांव में जंगली हाथियों का एक झुंड पहुंचा. इस दौरान किशुनपुर गांव में अपने खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहे किसान वंशी मेहता को हाथियों के झुंड ने पटककर मार डाला. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के रविदास मोहल्ला निवासी मनोज राम को भी हाथियों ने पटक कर मार डाला. ये घटना गुरुवार की सुबह करीब छह बजे की बतायी जा रही है. करीब 10 की संख्या में हाथियों का झुंड गांव में पहुंचा था.

Also Read: Jharkhand Breaking News Live: पलामू में जंगली हाथी ने दो लोगों को पटक कर मार डाला

वन विभाग के पदाधिकारी नहीं पहुंचे

हुसैनाबाद के दो अलग-अलग गांवों में हाथियों ने दो लोगों को पटककर मार डाला. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. हाथियों ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की बनियाडीह बराही पंचायत के किशुनपुर गांव निवासी किसान वंशी मेहता और नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के रविदास मोहल्ला निवासी मनोज राम को हाथियों ने पटक कर मार डाला. घटना के चार घंटे बाद भी वन विभाग की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची है. इससे लोगों में आक्रोश है.

Also Read: राज्यपाल ने CM हेमंत को लिखा पत्र, मेन रोड हिंसा और रोप-वे हादसे की जांच पूरी कर कार्रवाई करने का आदेश

Next Article

Exit mobile version