तीन घंटे कलम बंद हड़ताल पर रहे समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी

20 जुलाई को डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद शाम में निकालेंगे कैंडल मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:41 PM

मेदिनीनगर.

समाहरणालय संवर्ग के 215 कर्मचारी गुरुवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कलम बंद हड़ताल पर रहे. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में कामकाज ठप रहा. इस संबंध में पलामू समाहरणालय संवर्ग के जिलाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नौ सूत्री मांग को लेकर पलामू के सभी ब्लॉक व अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय व उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत सभी लिपिक तीन घंटे कलम बंद हड़ताल पर रहे. इस दौरान कार्य का निष्पादन नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कर्मियों में सरकार के विरुद्ध रोष एवं निराशा है. यदि सरकार हमारी नौ सूत्री मांगें पूरा नहीं करती है, तो 20 जुलाई को डीसी को ज्ञापन सौंपा जायेगा व शाम में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गयी, तो सभी कर्मचारी 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

घेराव में शामिल होंगे सहायक अध्यापक : सतबरवा.

बीआरसी कार्यालय परिसर में गुरुवार को सहायक अध्यापकों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष ललन साहू की अध्यक्षता में हुई. श्री साहू ने बताया कि आगामी 20 जुलाई से सहायक अध्यापक संघ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा. जिसमें सतबरवा प्रखंड से काफी संख्या में सहायक अध्यापक शामिल होंगे. सरकार ने चुनाव के समय सहायक अध्यापकों से जो वादा किया था, उसे पूरा करने में विफल रही. जब तक सहायक अध्यापकों की मांगें पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. मौके पर विजय राम, विनोद चौधरी, गीता देवी, कुमारी रीता, अरुण साव, यशवंत यादव, मो कुतुबुद्दीन समेत कई सहायक अध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version