प्लस टू उवि में नामांकन शुरू

स्थानीय राजकीयकृत प्लस टू उवि में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने बताया कि नवम वर्ग में नामांकन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2020 1:15 AM

हैदरनगर : स्थानीय राजकीयकृत प्लस टू उवि में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने बताया कि नवम वर्ग में नामांकन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छात्र–छात्राएं अभिभावक विद्यालय अवधि में नामांकन करा सकते हैं.

प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय में आनेवाले सभी लोगों को फेस मास्क लगाना व सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए आवेदकों को अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, वर्ग आठ का अंक पत्र व परित्याग प्रमाण पत्र की मूल प्रति के अलावा आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक की छायाप्रति लाना आवश्यक होगा.

वरीय शिक्षक उमर रासीद ज्यां ने बताया कि नामांकन अवधि की अंतिम तिथि तय नहीं है. अंतिम तिथि के संबंध में उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर जानकारी दी जायेगी.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version