11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़छाड़

पीड़िता ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया

हुसैनाबाद. झरहा गांव में दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट व छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में झरहा गांव निवासी विजय चंद्रवंशी की पत्नी पुष्पा देवी ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन दिया है. उसने आवेदन में कहा है कि दोपहर 12 बजे चंदन कुमार, बलवीर पासवान, राकेश राम, जयराम राम, अभिषेक राम, छोटन कुमार, बबलू पासवान, राहुल राम, अग्रेश पासवान, धीरज कुमार, महेंद्र राम (सभी ग्राम झरहा निवासी) लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर लेकर आये और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गये. गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. छेड़छाड़ भी की. चिल्लाने की आवाज सुनकर गोतनी सिराती देवी, उनके पति गुप्ता चंद्रवंशी तथा ललिता देवी, उनके पति सीताराम चंद्रवंशी बचाने आये, तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में हुआ. प्रसव के बाद स्वास्थ्य सहिया की हालत बिगड़ी, मौत पांडू. थाना क्षेत्र की स्वास्थ्य सहिया सरस्वती देवी की मौत प्रसव के बाद हो गयी. 28 वर्षीय सरस्वती देवी को प्रसव के लिए पांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बताया जाता है कि प्रसव के एक घंटे बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. अस्पताल की एएनएम ने खून की कमी बताते हुए उसके परिवार के सदस्यों को अविलंब ब्लड की व्यवस्था करने को कहा. एएनएम के मुताबिक सरस्वती देवी का ब्लड प्रेशर लो हो गया था और कमजोरी अधिक थी. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि एमएमसीएच ले जाने के क्रम में पड़वा मोड़ के पास सरस्वती देवी बेहोश हो गयी. परिजन उसे किसी तरह एमएमसीएच ले आये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सरस्वती देवी का पहले से ही तीन लड़की व एक लड़का है. पति बबन पासवान टेंपो चलाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें